इसे कहते हैं पलंगतोड़ रोमांस, पवन सिंह और मोनालिसा का ऐसा जबरदस्त रोमांस नहीं देखा होगा आपने

इसे कहते हैं पलंगतोड़ रोमांस, पवन सिंह और मोनालिसा का ऐसा जबरदस्त रोमांस नहीं देखा होगा आपने

भोजपुरी इंड्रस्टी में कई ऐसे एक्टर हैं। जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इनमें से एक पवन सिंह भी हैं। अपने फैंस के लिए पवन सिंह सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं बल्कि वो फैंस के इमोशंस से जुड़े हैं। पवन सिंह की फ़िल्में देखना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। पवन सिंह जिस किसी फिल्म या एल्बम में अभिनय करते हैं उसका हिट हो जाना तय ही माना जाता है। आपको बता दें कि पवन सिंह ने एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाने भी दिए हैं। जिनमें से एक गाना काफी वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें कि पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर काफी देखें जाते हैं। वर्तमान में उनका एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। लोग इस गाने को बार बार प्ले करके देखते नजर आ रहें हैं। इस गाने को खूब शेयर भी किया जा रहा है। जानकारी दे दें कि यह जबरदस्त गाना “दीया गुल करा” है। इस गाने में मोनालिसा भी पवन सिंह के साथ में हैं और दोनों जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रहें हैं।

मोनालिसा के साथ अक्षरा के भी की एंट्री

आपको बता दें कि यह गाना फिल्म “पवन राजा” है। इस फिल्म में मोनालिसा के साथ अक्षरा भी थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा सुहागसेज पर बैठी हुई हैं और उनके साथ में पवन सिंह भी हैं। वीडियो में आप दोनों का जबरदस्त रोमांस देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह और मोनालिसा जब रोमांस कर रहें होते हैं तो अक्षरा उन्हें दूसरे कमरे से देख रही होती है। आपको बता दें कि इस गाने को इंदु सोनाली तथा पवन सिंह ने साथ में गाया है। इसका संगीत अविनाश झा घुंगरू ने दिया है। इस गाने को वेव म्यूजिक पर 2018 में अपलोड किया गया था। अब तक इस गाने को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।


  • 10 हजार में ले आएं Realme का भोकाली फोन , 108MP कैमरा के साथ मिलते हैं झन्नाट फीचर्स
  • इसे कहते हैं पलंगतोड़ रोमांस, पवन सिंह और मोनालिसा का ऐसा जबरदस्त रोमांस नहीं देखा होगा आपने
  • KTM की बाट लगाने आ रही Yamaha MT-15, अपने नए धांसू लुक और एडवांस फीचर्स से देगी मात
  • रात में ससुर के पास पहुंच जाती थी पत्नी, पति को दे देती थी नींद की गोलियां, मामला खुलने पर हैरान रह सभी
  • ये नाइट केयर रूटीन कर देगा आपका चेहरा साफ़, सुबह दिखने लगेगा फ़र्क़
  • Infinix के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी के साथ मिल रहे धमाकेदार फीचर्स, कीमत भी इतनी..
  • आम्रपाली दुबे को लहंगा चोली में देख निरहुआ हुए बेकाबू, कहा-‘समान चुनमुनिया’
  • नैनो का इंतजार हुआ खत्म, मार्केट में आई अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
  • कौड़ियों के दाम मिल रहा है OnePlus का यह प्रीमियम फोन, 108MP कैमरे सहित मिलेंगे कई फीचर्स
  • Royal Enfield की बाट लगाने आ रही Honda CB350!, मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स और कीमत है इतनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *