World Cup 2023: भारत की हार के बाद CM शिवराज और कमलनाथ ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई, जानिये किसने क्या कहा

शब्बीर अहमद, भोपाल। विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। टीम की हार के बाद एक तरफ फैंस उदास हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ने भारतीय टीम को उनके प्रदर्शन के लिए सराहा और इस खेल को हार-जीत का हिस्सा बताया है। जानिये दिग्गजों ने किस तरह बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला-
BIG BREAKING: कई बूथों पर होगी री-पोलिंग, शिकायत के बाद EC ने की तैयारी, जल्द जारी होगी मतदान केंद्रों की जानकारी
वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन चैंपियंस की तरह खेल कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने के लिए हमारी भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। पूरे भारतवर्ष को आप सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।
इसी तरह पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। हमारी टीम ने फाइनल से पहले तक सारे मैच बड़े अंतर से जीते। लेकिन आज का दिन भारतीय टीम का नहीं था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को विश्व का विजेता बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। भारतीय क्रिकेट टीम को उपविजेता बनने की बधाई। अगला विश्व कप हम ही जीतेंगे।
बता दें कि आज रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठवीं बार विश्व कप पर कब्ज़ा कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए न सिर्फ पूरा बॉलीवुड बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus