रोलर ब्लेड पर राजस्थानी लोक नृत्य कर महिला ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल

रे में देश में छिपी हुई प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी प्रतिभाएं अक्सर देखने को मिल जाती हैं. इसका एक उदाहरण पेश करने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और यह लोगों के दिलों को जीत रहा है.
वीडियो में कृष्णा कंवर गहलोत नाम की एक महिला को रोलर ब्लेड पर पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य करते हुए देखा जा सकता है. कृष्णा ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में रोलर ब्लेड पर डांस करके सबके दिलों को जीत लिया है.
महिला ने उदयपुर में एक कार्यक्रम में अपने खूबसूरत डांस से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इस वीडियो को देखकर आप भी महिला के टैलेंट के कायल हो जाएंगे. इस वीडियो को odhani_by_twinkal_baisa नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 51,533 व्यूज मिल चुके हैं. महिला के डांस को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बहुत अच्छा, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- गजब…
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बताया जाता है कि कृष्णा कंवर गहलोत के नाम कई रिकॉर्ड हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं. उनके कुछ रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स , इंडिया बुक रिकॉर्ड और एशिया बुक रिकॉर्ड सहित अन्य में मौजूद हैं.
वह भारतीय सेना और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाले मिशन में उदयपुर से दिल्ली तक 750 किलोमीटर की यात्रा का भी हिस्सा थीं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]