आइसक्रीम खाते वक्त महिला ने कर दी भारी गलती, कैद हुई सीसीटीवी कैमरे में

आइसक्रीम खाते वक्त महिला ने कर दी भारी गलती, कैद हुई सीसीटीवी कैमरे में

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में टेंशन इतना ज्यादा हो गया है कि लोग हंसना ही भूल गए है। हंसी की बात तो छोड़िए पल भर भी किसी के पास समय नहीं है, किसी दूसरे शख्स के पास बैठने का और पुरानी बातों को याद करके हंसने का, लेकिन सोशल मीडिया की अगर बात की जाए तो यह हर घर में और हर हाथ में उपलब्ध है। दरअसल आज के समय में मोबाइल सबके पास है, अब मोबाइल से ही लोग अपना मनोरंजन कर ही लेते है।

ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ फनी वीडियो भी वायरल होते रहते है, जिन्हें देखने के बाद हंसी भी नहीं कंट्रोल हो पाती है तो ऐसे अंदाज देखने को मिलते है जिसे देखकर लोग चौक भी जाते है। ऐसा ही एक हंसा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसी बिल्कुल भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे‌

आइसक्रीम खाती महिला ने की ऐसी गलती

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते एक महिला जो पार्टी में आइसक्रीम खा रही है वह। जैसा कि सबको पता है पार्टी में आइसक्रीम खाने का अपना ही मजा होता है लेकिन अगर आइसक्रीम को जीभ से चाट कर न खाया जाए तो फिर मजा ही नहीं आता है। ऐसे में यह महिला भी पहले तो आइसक्रीम को चम्मच से खाती है फिर अपने दाएं बाएं देखती है फिर प्लेट को उठाकर जीभ निकाल कर चाटना शुरू कर देती है। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है फिर क्या इसे देख-देख कर लो खूब हंस रहे है। ऐसा ही मजेदार सा वीडियो आपको खूब हंसाने वाला है।

सोशल मीडिया पर यह हंसा देने वाला वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है‌ जिसमें अलग-अलग लोगों का अलग अलग अंदाज देखने को मिलेगा, जो हंसने पर मजबूर कर रहा है। फिलहाल इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल Hindi countdown पर देख सकते है‌ जिस पर 6.5M व्यूज आए और 203k लाइक आने के साथ लोग हंसने की इमोजी ड्रॉप कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!