स्टंट दिखाने के चक्कर में महिला ने कैमरामैन के मुंह पर दे मारी स्कूटी, देखें खौफनाक Video

स्टंट दिखाने के चक्कर में महिला ने कैमरामैन के मुंह पर दे मारी स्कूटी, देखें खौफनाक Video

हमने सोशल मीडिया  पर स्टंट के कई सारे वीडियो देखे हैं. कई बार स्टंट इतने खतरनाक साबित होते हैं कि लोगों की जान पर आफत आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला स्कूटी के साथ स्टंट करने की कोशिश में कैमरामैन को घायल कर देती है.

स्कूटी से स्टंट करना चाहती थी महिला

वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि महिला के स्टंट पर हंसा जाय या स्टंट को ट्राई करने के लिए महिला को कोसा जाए, क्योंकि इससे किसी को गंभीर चोट लग जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं स्कूटी पर बैठकर स्टंट परफॉर्म करने की कोशिश करती हैं. इस दौरान एक महिला कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे सारा खेल बिगड़ जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे के सामने स्टंट परफॉर्म करने के लिए दोनों महिलाएं अपनी-अपनी स्कूटी पर तैयार होती हैं. इसके बाद कैमरामैन गो बोलता है. तभी एक महिला अपनी स्कूटी उठाकर Willy मारने की कोशिश करती है. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सीधे कैमरामैन के मुंह पर ले जाकर स्कूटी मार देती है. खुद महिला भी औधें मुंह जमीन पर गिर जाती है. देखें वीडियो-

स्टंट करना बच्चों का खेल नहीं

वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लोग सवाल उठा रहे हैं कि स्कूटी को एक पहिये पर चलाने की क्या जरूरत थी. वीडियो को इस्टांग्राम पर bboyz.sbk नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!