IAS इंटरव्यू सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में बस एक बार खरीदती है?

IAS इंटरव्यू सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में बस एक बार खरीदती है?

UPSC सिविल सेवा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती है और इस परीक्षा को लेकर हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा में शामिल होते है और अपना IAS और IPS बनने का सपना पूरा करने के लिए अपनी किस्तम आजमाते है |

वही UPSC सिविल सेवा की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू सामना करना पड़ता है और IAS के इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से बेहद ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और ये सवाल कैंडिडेट की तर्कशक्ति, IQ और काबिलियत को परखने के लिए पूछे जाते है और इन सवालों का जवाब देने में कई बार अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण IAS इंटरव्यू के सवाल और उनके सुपर जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है

सवाल : भारत के निर्वाचन आयोग के चुनावों से कौन सा चुनाव संबंधित नहीं है?
जवाब : राज्यों की पंचायतें और नगर पालिकायें

सवाल : राष्ट्रपति पूरे देश में या इसके किसी भी हिस्से में अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल किस स्थिति में घोषित कर सकते हैं?
जवाब : बाह्य आक्रमण और सशस्त्र विद्रोह

सवाल : संविधान की कई प्रमुख विशेषताएं जैसे कि संघीय संरचना, प्रांतीय स्वायत्तता, एक द्विवार्षिक केंद्रीय विधायिका और शक्तियों को अलग करने का सिद्धांत कहाँ से लिया गया है?
जवाब : भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947

सवाल : नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?
जवाब : अस्थायी

सवाल : गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
जवाब : गुजरात

सवाल : माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हअा था ?
जवाब : 1993

सवाल : ‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से जाने जाते हैं ?
जवाब : अमीर खुसरो

सवाल : अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?
जवाब : मुहम्मद हसन

सवाल : संगीत के दुनिया में ‘सितार के जादूगर’ नाम से किसे जाने जाते है ?
जवाब : रहीम सेन

सवाल : ‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
जवाब : भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट

सवाल : ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
जवाब : ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में रमेशचन्द्र गुप्ता ने लिखा था

सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी.

सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.

सवाल : ट्यूबरकुलोरिस नाम की बीमारी उत्पन्न होता है ?
जवाब : बैक्टीरिया द्वारा

सवाल : सूर्य से आने वाली हानिकारण पराबैगंनी विकिरणों से होता है
जवाब : त्वचा का कैंसर

सवाल : जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
जवाब : नारंगी

सवाल : जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
जवाब : उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है

सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?

जवाब : राखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!