लड़ाई होने पर आलिया और रणबीर में कौन पहले बोलता है Sorry? एक्टर ने करीना के सामने कबूल की ये बात

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में अपनी कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस करीना कपूर के यूट्यूब शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में नजर आए. शो में रणबीर से करीना ने कई पर्सनल सवाल किए जिसके जवाब में एक्टर ने कई खुलासे किए.
आलिया भट्ट से शादी करने से लेकर अपनी बेटी राहा कपूर के जन्म तक, रणबीर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सवालों का जवाब देते नजर आए. शो में रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया कि पत्नी आलिया भट्ट से लड़ाई होने पर दोनों में कौन पहले सॉरी बोलता है. करीना ने रणबीर से पत्नी आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी सवाल पूछा.
आलिया से लड़ाई और पहले सॉरी बोलने के सवाल पर रणबीर ने कहा, ‘मैं स्लीप ओवर इट टाइप का आदमी हूं. कई कपल एक-दूसरे को चोट पहुंचाने लड़ते हैं, बहुत की भली-बुरी बातें कही जाती हैं. मैं हमेशा मानता हूं कि अगर कोई लड़ाई होती है तो मैं बस थोड़ा पीछे हट जाता हूं और मैं माफी मांग लेता हूं.’
इसके बात करीना पूछा कि आप इतने समझदार कैसे हो? करीना ने ये भी मजाकिया अंदाज में कहा कि तुम शो से पहले सवाल के जवाब तैयार कर के लाए हो. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि करीना क्या सवाल पूछने वाली हैं.
रणबीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पेस बहुत अच्छी चीज है और आलिया भी कुछ वैसी ही है… वो एक एडवोकेट की तरह है. अगर उसे लगता है कि उसके साथ गलत हुआ है तो वो तब तक उस बात को खत्म नहीं करती जब तक वो अपनी बात क्लियर नहीं कर देती.
मैं वो लड़का हूं जिसमें कोई अहंकार नहीं है. मेरे पास स्वाभिमान भी नहीं है. मैं सही या गलत होने पर भी सॉरी बोलकर बहुत खुश हूं लेकिन मुझे वह स्पेस पसंद है. मुझे स्पेस का कॉन्सेप्ट पसंद है.’
बता दें कि रणबीर ने पिछला साल अप्रैल में आलिया से शादी की और नवंबर 2022 में अपने बेटी राहा का वेलकम किया. इस साल कपल ने मम्मी-पापा के तौर पर शादी के बाद पहली होली मनाई.