Wedding Video: शादी में दिखा दुल्हन का गजब स्वैग, फोटो के लिए दिए ऐसे पोज

नई दिल्ली: पहले के जमाने में दुल्हनें घूंघट ओढ़कर शर्माती हुई सी बैठी रहती थीं. वे अपना ब्राइडल फोटोशूट भी अक्सर इसी तरह से या किसी बंद कमरे में करवा लेती थीं. लेकिन बदलते वक्त के साथ दुल्हनों का अंदाज भी काफी बदल गया है. आज की दुल्हनें काफी मॉडर्न हैं और उनकी शादी ( में भी उनके उसी बोल्ड लुक की झलक नजर आती है. देखिए शादी में दुल्हन का वायरल वीडियो.
दुल्हन पर जंचा काला चश्मा
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शादी के वीडियो गजब पसंद किए जाते हैं. आज-कल दुल्हनें काला चश्मा पहनकर अपनी शादी के वेन्यू में धांसू एंट्री लेती हैं. निरंजन महापात्रा नामक शख्स ने इंस्टाग्राम पर एक शादी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दुल्हन काला चश्मा पहनकर अपने भाई-बहनों के साथ वेडिंग वेन्यू में एंट्री ले रही है.
कैमरा के सामने दिए शानदार पोज
इस वीडियो में दुल्हन काला चश्मा पहनकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही है. वह कभी पाउट बनाकर कमर पर हाथ रख लेती है तो कभी उंगलियों से विक्ट्री साइन बनाकर कैमरा के सामने पोज दे रही है. उसके साथ चल रहे लोग भी उसकी तरफ देखकर मुस्कुराने लगने लग जाते हैं. लाल लहंगे और जेवरों में दुल्हन काफी सुंदर लग रही है.
View this post on Instagram
दुल्हन पर छाया फोटो का क्रेज
इस वायरल वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी का कहना है कि वीडियो में नजर आ रही दुल्हन फोटोग्राफी के लिए भयानक क्रेजी है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]