जून में परिवार के साथ घूमिये ये 10 हिल स्टेशन- लिस्ट देखिए

जून में परिवार के साथ घूमिये ये 10 हिल स्टेशन- लिस्ट देखिए

जून में आप अपने परिवार के साथ लोकप्रिय हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं. शहरों में धीरे-धीरे गर्मी अब अपने चरम पर पहुंच रही है. ऐसे में हिल स्टेशन ही वे जगहें हैं जहां टूरिस्ट गर्मी से राहत पा सकते हैं और यहां के शांत और सुकून से भरे हुए वातावरण में कुछ दिन बिता सकते हैं. हिल स्टेशनों में भीषण गर्मी में भी ठंड पड़ती है और टूरिस्टों को स्वेटर का सहारा लेना पड़ता है.

भारत में हैं कई हिल स्टेशंस

भारत में कई हिल स्टेशंस हैं. इन हिल स्टेशनों की लोकप्रियता विदेशों में भी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट इन हिल स्टेशनों की सैर के लिए आते हैं. हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसे होते हैं,

सैलानी यहां पहाड़, नदियां, वादियां और जंगल देख सकते हैं. हिल स्टेशनों में घूमने के साथ ही टूरिस्ट ट्रैकिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं. यही वजह है कि हिल स्टेशन टूरिस्टों के दिल के सबसे ज्यादा करीब होते हैं.

जून में घूमिये ये 10 हिल स्टेशन

  • नैनीताल
  • श्रीनगर
  • शिमला
  • मनाली
  • मुन्नार
  • कूर्ग
  • दार्जिलिंग
  • फागू
  • औली
  • ऊटी हिल

हिल स्टेशन इंसान के तनाव को दूर कर देते हैं. जब कोई व्यक्ति हिल स्टेशनों की सैर करता है, तो भीतर से ऊर्जावान और खुश हो उठता है. वैसे भी प्रकृति के करीब जाना हमेशा से ही व्यक्ति को पसंद है. आप जून में अपने परिवार के साथ नैनीताल से लेकर ऊटी तक विभिन्न हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं.

औली से लेकर फागू और दार्जिलिंग तक भारत के ये सभी हिल स्टेशन बेहद सुंदर और पॉपुलर हैं. देश और विदेश से सैलानी यहां की सैर के लिए आते हैं. कूर्ग हिल स्टेशनों को हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है. यह कर्नाटक में है. इसी तरह से मुन्नार और नैनीताल सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

हिल स्टेशन सुनते ही टूरिस्टों जेहन में नैनीताल कौंध उठता है. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और यहां टूरिस्टों के घूमने के लिए कई सारे प्वॉइंट है. औली हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. इस बार जून में आप अपने परिवार के साथ हिल स्टेशनों पर छुट्टियां बिताइये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!