वर्ल्ड कप फाइनल हारते ही विराट कोहली ने अचानक उठाया बड़ा कदम, करोड़ों फैंस को लगा सदमा

वर्ल्ड कप फाइनल हारते ही विराट कोहली ने अचानक उठाया बड़ा कदम, करोड़ों फैंस को लगा सदमा

Virat Kohli: टीम इंडिया को विश्व कप में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले की धार कम नहीं हुई. उन्होंने विश्व कप के 13वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने एक विश्व कप में टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर भी पीछे छोड़ दिया. विराट ने 11 मैचों में 95. 62 की औसत से 965 रन बनाए. विश्व कप खत्न होने के बाद विराट एक्शन मूड में आ गए है. उन्होंने इस शख्स से अपना नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया

Virat Kohli ने इस शख्स से तोड़ा अपना नाता

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीमम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने मैनेजर बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) ने कथित तौर पर एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया है. कोहली अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं और जल्द ही इसे पंजीकृत करा सकते हैं. बता दें कि कोहली एक दशक पहले कॉर्नरस्टोन से जुड़े थे और तब से उनकी बंटी सजदेह से मुलाकात हुई थी.

कौन है Bunty Sajdeh?

वर्ल्ड कप फाइनल हारते ही विराट कोहली ने अचानक उठाया बड़ा कदम, करोड़ों फैंस को लगा सदमा
Bunty Sajdeh and Virat Kohli

बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh)  कॉर्नरस्टोन का मालिक है, जो खेल और मनोरंजन में सक्रिय सबसे बड़ी प्रतिभा प्रबंधन फर्मों में से एक है. जो काफी लंबे समय से विराट के लिए काम कर रहे थे. मगर विराट ने अब अपना उनसे टाइअप खत्म कर लिया है. बता दें मैनेजर बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनकी चचेरी बहन हैं. इस लिहाज से रोहित शर्मा बंटी सजदेह के के बहनोई हैं. जबकि सोहेल खान की पहली पत्नी सीमा के भाई है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: “पनौती ने हरवा दिया”, वर्ल्ड कप 2023 की हार से सियासी पारा हुआ हाई, राहुल गांधी ने सरेआम उड़ाया PM मोदी का मजाक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *