साइकिल संग रेड लाइट पर मिले नीदरलैंड के पीएम, नजर पड़ते ही भौंचक्के रह गए कार सवार लोग

ज्यादातर देशों के राजनेता जहां महंगी गाड़ियों से सफर करते हुए देखे जाते हैं तो वहीं नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट साइकिल से चलना पसंद करते हैं. वो संसद भी साइकिल से ही जाते हैं. नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अक्सर पीएम मार्क रूट साइकिलिंग करते हुए दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे खासे पॉपुलर हैं और उनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. इसी कड़ी में पीएम मार्क रूट का फिर से एक वीडियो सामने आया है,
जिसमें वो साइकल चलाते हुए नजर आ रहे हैं और रेड लाइट होते ही रुक जाते हैं. वहां एक कार भी खड़ी होती है. कार में बैठे लोगों को अचानक आभास होता है कि वो तो देश के पीएम मार्क रूट हैं. इसके बाद फ्रेम में जो कुछ दिखाई देता है उसे देख हर कोई इंप्रेस हो रहा है.
साइकिलिंग करते दिखे पीएम मार्क रूट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार रेड लाइट होते ही रुक जाती है. वहां पहले से ही एक साइकिल सवार शख्स रेड लाइट पर रुका रहता है. अचानक कार में बैठे लोगों को ये आभास होता है कि साइकिल पर सवार शख्स कोई और नहीं बल्कि नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट हैं.
पता चलते ही लोग उनका अभिवादन करने लगते हैं. पीएम मार्क रूट भी उनको निराश नहीं करते हैं वो भी बदले में कार सवार लोगों को हैलो करते हैं. फिर मुस्कुराते हुए वो अपनी मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं. पीएम मार्क रूट का यह अंदाज देख हर कोई इंप्रेस हो रहा है.
राजा से मिलने भी साइकिल से पहुंचे थे
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब नीदरलैंड की पीएम मार्क रूट का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. बीते साल पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गलती से उनसे कॉफी गिर जाती है और फिर वो खुद ही उसकी सफाई में जुट जाते हैं.
बात करें साइकिलिंग तो मार्क रूट को यह खासा पसंद है. वे साइकिल से ही डच रॉयल हाउस में राजा से मिलने भी पहुंचे थे. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने उन्हें साइकिल भेंट की थी. बता दें कि नीदरलैंड एक ऐसा देश है, जहां सड़कों पर ज्यादातर साइकिलें चलती हुई नजर आएंगी. यहां साइकिल के लिए खास नियम और अलग सड़कें भी हैं.