तापसी पन्नू ने शेयर की बचपन की तस्वीर, विकी कौशल ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया के माध्यम से कई मशहूर हस्तियां अपनी बचपन की तस्वीरें साझा कर चुके हैं. कुछ समय पहले अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपने स्कूल की दिलों की तस्वीर शेयर की है. तापसी ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर साझा करते हुए एक मैसेज भी लिखा।
तापसी ने लिखा- ‘खेल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। स्कूल में हर साल रेस में हिस्सा लेती थी। परिवार और स्कूल के शिक्षकों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। उनकी वजह से मेरे पास गौरव वाला क्षण है। बहुत बच्चों को इस तरह की मदद नहीं मिलती है।’
तापसी पन्नू अपने स्कूल के दिनों में काफी मासूम लग रही है.तापसी के इस पोस्ट के बाद उनके साथ काम कर चुके कई सितारे इंस्टाग्राम पर मजाकिया कमेंट करने लगे। विकी कौशल ने लिखा- ‘पक्का दो चार को धक्का जरूर मारा होगा।’ इसके अलावा कुछ अन्य सितारों ने भी तापसी पन्नू का मजाक उड़ाया है.
तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है. फिल्मी पर्दे पर लोगों द्वारा उनके दमदार अभिनय को काफी पसंद किया जाता है.
तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी आदुकलम, इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे
तापसी ने बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म चश्मेबद्दूर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वह इस फिल्म में कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नज़र आई थी। वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर आयीं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]