Taarak Mehta… की ‘सोनू’ ने जंगल के बीचों-बीच उतारे कपड़े, फिर झील में लगाई छलांग

दर्शकों ने हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चाइल्ड स्टार्स को बड़े होते हुए देखा है. इसलिए इन कलाकारों से लोगों का अलग ही कनेक्शन है. इसलिए जब एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी पुरानी ‘सोनू’ ने बिकनी में अपना एक वीडियो शेयर किया तो इंटरनेट पर तबाही आ गई.
बीच जंगल में सोनू का बना तैरने का मूड
इस वीडियो में, निधि भानुशाली को एक जंगल में, पीले रंग की टॉप पहने हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह अचानक काले और नीले रंग की बिकिनी में पानी में उतरती नजर आती हैं. निधी बीच जंगल में इस झील में तैरती और पानी में आग लगाती दिख रही हैं. वह पानी में डुबकी लगाती है और तैरने लगती है.
देखिए ये VIDEO…
View this post on Instagram
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]