फैक्ट्री में ऐसे बनता है सड़क किनारे बिकने वाला नूडल्स, Viral Video देख आप नहीं करेगा खाने का मन

अधिकांश लोगों को स्ट्रीट साइड चाइनीज खाना काफी पसंद होता है, लेकिन नूडल्स को फैक्ट्री में जिस तरह से बनाया जाता है उसे देखने के बाद आपको यकीनन नूडल्स खाने का मन नहीं करेगा.
इस वीडियो को पीएफसी क्लब के संस्थापक चिराग बड़जात्या ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैक्ट्री में कई मजदूर नूडल्स बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आटा गूथने से लेकर आटे को मिक्सर में डालने और फिर नूडल्स तैयार होने तक की पूरी प्रक्रिया को इसमें दिखाया गया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- आखिरी बार आपने शेजवान सॉस के साथ सड़क किनारे चाइनीज हक्का नूडल्स कब खाया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
When was the last time you had road side chinese hakka noodles with schezwan sauce? pic.twitter.com/wGYFfXO3L7
— Chirag Barjatya (@chiragbarjatyaa) January 18, 2023