वर्ल्ड कप के बाद ये 3 खिलाड़ी कर रहे संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलना चाहते भारत के लिए क्रिकेट

वर्ल्ड कप के बाद ये 3 खिलाड़ी कर रहे संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलना चाहते भारत के लिए क्रिकेट

वर्ल्ड कप (World Cup): भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामान करना पड़ा।

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबले जीत कर 6वीं बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया। बता दें कि, अब वर्ल्ड कप की समाप्ती के बाद टीम इंडिया के 3 बेहतरीन खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ल्ड कप 2023 में मौका नहीं मिला था और उनकी जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया गया था। लेकिन अब वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, शिखर धवन ने साल 2022 में आखिरी बार वनडे खेला था। जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, शिखर धवन को आगे भी मौका नहीं मिलेगा जिसके चलते धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय कमेंट्री कर रहे हैं। कार्तिक को भी वर्ल्ड कप 2023 में मौका नहीं मिला था। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है दिनेश कार्तिक भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान बहुत जल्द कर सकते हैं क्योंकि, अब कार्तिक को भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने वाला है। बता दें कि, दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को मात्र एक मैच में खेलने का मौका दिया था। जबकि वर्ल्ड कप से पहले अश्विन ने संन्यास लेने के संकेत दिए थे और अब बहुत जल्द ही अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि, अश्विन 37 साल के भी हो गए हैं।

Also Read: ‘यही तो हमारी खासियत है…’, छठी बार चैंपियन बन घमंड में चूर दिखे पैट कमिंस, बताया भारत को हराने का प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *