1 मैच से पलट गई ट्रेविस हेड की काया, IPL 2023 नीलामी में ये टीम 30 करोड़ तक लुटाने को है तैयार

1 मैच से पलट गई ट्रेविस हेड की काया, IPL 2023 नीलामी में ये टीम 30 करोड़ तक लुटाने को है तैयार

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में ट्रैविस हेड ने बेहद अहम भूमिका निभाई. उनके तेजतर्रार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने 120 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. इस पारी के बाद आईपीएल 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मांग बढ़ने वाली है. सभी फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ने के लिए उन पर करोड़ों खर्च करती नजर आने वाली हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फ्रेंचाइजी कंगारू खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.

IPL 2024 ऑक्शन में Travis Head पर होगी पैसों की बारिश

मालूम हो कि आईपीएल 2024 की नीलामी दिसंबर में हो सकती है. ट्रैविस हेड (Travis Head) इस नीलामी में अपना नाम देंगे. सभी फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नीलामी में अपने साथ शामिल करने के लिए उत्सुक होंगी. वह उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. वैसे हर टीम अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ओपनर को शामिल करना चाहेगी. लेकिन पीटी जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स और नीता अंबानी के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस दोनों ही हेड को खरीदन सकती है.

ये दो टीमें खेल सकती हैं ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी पर दांव

Travis Head

ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों फ्रेंचाइजी इस साल अपने दो-दो महंगे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं. पंजाब किंग्स सैम करन और मुंबई जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर सकती है. अगर ये दोनों टीमें अगर इन खिलाड़ियों को बाहर करती हैं. तो उनके पर्स में ज्यादा पैसे आएंगे. अगर पंजाब किंग्स सैम करन को रिलीज कर देती है तो उनके पर्स में 18 करोड़ रुपये आ जाएंगे.

अगर मुंबई आर्चर को बाहर करती हैं तो उनके पर्स में 8 करोड़ रुपये आ जाएंगे. आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के दौरान दोनों के पास खूब पैसा होगा. ऐसे में इन दोनों में से कोई एक टीम ट्रैविस हेड (Travis Head) को खरीद सकती है.

Travis Head पहले भी खेल चुके हैं आईपीएल

आपको बता दें कि ट्रैविस हेड (Travis Head) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 के 3 मैचों में 5 रन और आईपीएल 2017 के 7 मैचों में 151 रन बनाए। अब 7 साल बाद वह आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि हेड ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 42 टेस्ट, 64 वनडे और 20 टी2 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

टेस्ट में उन्होंने 45.37 की औसत से 2904 रन बनाए हैं, इसके अलावा वनडे की 61 पारियों में हेड ने 42.73 की औसत से 2393 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में उन्होंने 460 रन बनाए हैं औसत 28.75 और स्ट्राइक रेट 140.67.

ये भी पढ़ें: VIDEO: हार के बाद रुमर ससुर से आंख तक नहीं मिला सके शुभमन गिल, एटीट्यूड में किया दिग्गज को इग्नोर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *