24 घंटे में स्टार बने ये 10 आम लोग, नंबर 7 की 26 सेकेंड्स की क्लिप ने बदली किस्मत

10. संजीव श्रीवास्तव
डांसिंग अंकल के नाम से सोशल मीडिया पर काफी समय तक चर्चा में रहे संजीव शास्तव उनके सिर्फ एक डांसिंग वीडियो से रातों रात स्टार बन गए. उनके डांस वीडियो वायरल होने के बाद उनसुद सलमान खान, गोविंदा और सुनील शेट्टी ने मुलाकात की.
9. अहमद शाह
टिक टॉक के एक छोटे से वीडियो क्लिप “पीछे तो देखो” से रातों रात स्टार बने इस क्यूट से बच्चे का नाम अहमद शाह हैं. इस वीडियो के बाद इन्हे कई विज्ञापन में काम करने का मौका मिला हैं.
8. रानू मंडल
इन दिनों सोशल मीडिया पर रानू मंडल नाम की महिला अपने सुरीली आवाज की वजह से छाई हुई हैं. लता मंगेशकर का गीत गाकर रानू मंडल रातों रात स्टार बन गई है. बता दे कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी अगली फिल्म में गाने का ऑफर भी दिया हैं.
7. प्रिया प्रकाश वरियर
19 वर्षीय प्रिया प्रकाश वरियर पिछले साल खूब ट्रेंड में रही क्यूंकि उनकी एक 26 सेकेंड्स की क्लिप देशभर में वायरल हुई जिसमे वो आंख मारती नजर आ रही थी. इस एक क्लिप की वजह से प्रिया रातों रात स्टार बन गई.
6. ढिंचैक पूजा
वैसे तो इनकी आवाज कुछ खास नहीं फिर भी उनके एक अजीबो गरीब गाने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ की वजह से ढिंचैक पूजा रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई. इतना ही नहीं इन्हे टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में भी बुलाया गया.
5. साइमा हुसैन मीर
साइमा हुसैन मीर एक स्टूडेंट जो किस्मत और अपनी खूबसूरती की वजह से रातों रात स्टार बन गई. दरअसल शाहरुख खान फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन करने के दौरान कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ सेल्फी ली और उसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमे साइमा हुसैन मीर भी शामिल थी. इस तस्वीर में साइमा को बहुत पसंद किया गया.
4. कुसुम श्रेष्ठा

3. अरशद खान (हॉट चाय वाला)
इस्लामाबाद के रहने वाले एक मामूली से चाय बेचने वाले अरशद खान को भी रातों रात लोकप्रियता मिली. उनकी कुछ तस्वीरें किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जो काफी वायरल हुई और रातों रात स्टार बन गए. उन्हें सोशल मीडिया पर हॉट चाय वाला का नाम मिला.
2. गरिमा चौरसिया
गरिमा चौरसिया का एक वीडियो डांस वीडियो बहुत हार्ड, बहुत हार्ड टिक टॉक पर वायरल हुआ और वे रातों रात एक स्टार बन गई. आज उन्हें लाखों लोग जानते हैं
1. सुशील कुमार
कौन बनेगा करोड़पति शो में कई लो और गए लेकिन सुशील कुमार को आज भी लोग जानते हैं. एक गरीब घर से आए सुशील कुमार कौन बनेगा करोड़पति से रातों रात स्टार और करोड़पति बने. उन्होंने इस शो से 5 करोड़ रुपए जीते थे. आपको बता दे कि सुशील कुमार 5 करोड़ जीतने वाले पहले KBC के कंटेस्टेंट थे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]