टीम इंडिया को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें वजह

टीम इंडिया को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, विराट को कप्तानी से हटाने का कर्मा रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप फाइनल में मिला। यह पढ़ना अपने आप में बहुत दर्दनाक है। दो खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए। विराट के हिस्से 765, तो वहीं रोहित शर्मा के हिस्से 597 रन आए।
भारत की हार से पूरा भारत दुखी
वर्ल्ड कप में भारत की हार से पूरा भारत दुखी है। उस बीच कप्तानी का मुद्दा फिर से उठाना इन दोनों खिलाड़ियों के साथ सरासर अन्याय है। यह बात सही है, विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक भारत की कप्तानी करना चाहते थे।
हालांकि चेतन शर्मा के नेतृत्व में तत्कालीन चयनसमिति और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली इस पर सहमत नहीं थे। दरअसल विराट ने दबाव के बीच T-20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में चयनकर्ताओं का मानना था कि वाइट बॉल फॉर्मेट में कोई एक ही कप्तान होना चाहिए।
भारत की कप्तानी लेनी पड़ेगी
अब तक इस पूरे प्रकरण में रोहित शर्मा कहीं नहीं थे। सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा से कहा, आपको भारत की कप्तानी लेनी पड़ेगी। रोहित ने शुरुआत में साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि बिजी शेड्यूल के बीच मैं तीनों फॉर्मेट में भारत की कमान नहीं संभाल सकता।
यह साफ बताता है कि रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भारतीय टीम की कप्तानी करने के इच्छुक नहीं थे। जब सौरव गांगुली ने कहा कि आपके सिवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, तब जाकर हिटमैन ने हामी भरी।
मैं मीडिया में आपका नाम बतौर कप्तान अनाउंस कर दूंगा-सौरव
सौरव गांगुली ने तो रोहित से यहां तक कह दिया था, अगर आप कप्तानी के लिए हां नहीं करेंगे तो मैं मीडिया में आपका नाम बतौर कप्तान अनाउंस कर दूंगा। सौरव गांगुली ने यह खुलासा इसी वर्ल्ड कप के बीच किया था। ऐसे में साफ हो जाता है, रोहित शर्मा विराट कोहली को कप्तानी से बेदखल नहीं करना चाहते थे।