सूर्यवंशम फिल्म में दिखने वाला ही है छोटा सा बच्चा आज बन चुका टाइगर श्रॉफ जैसा

सूर्यवंशम फिल्म में दिखने वाला ही है छोटा सा बच्चा आज बन चुका टाइगर श्रॉफ जैसा

हिंदी स‍िनेमा की सर्वाधिक देखी जाने वाली फ‍िल्‍मों में से एक अमिताभ बच्‍चन की सूर्यवंशम 21 मई 1999 को ही र‍िलीज हुई थी। 23 वर्षों पहले रिलीज होने के बावजूद भी है फिल्म आज भी लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। अमिताभ बच्‍चन स्‍टारर इस फ‍िल्‍म ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक ऐसे कीर्तिमान बनाए जिन्‍हें छू पाना किसी भी फ‍िल्‍म के ल‍िए आसान नहीं। जिस प्रकार बॉलीवुड में दूसरा अमिताभ बच्‍चन होना मुश्‍किल है, ठीक उसी तरह हिंदी सिनेमा में सूर्यवंशम जैसी दूसरी हिट होना असंभव सा है।

सेट मैक्स चैनल पर सबसे अधिक बार दिखाई गई है सूर्यवंशम

सूर्यवंशम फिल्म सबसे अधिक सेट मैक्स चैनल पर दिखाई गई है। कुछ लोगों का तो यह भी दावा है कि यह आने वाले 100 साल तक चैनल पर दिखाई जाएगी। आपको बता दें कि यह फिल्म टीवी पर इतनी बार आती है कि इसके हर एक किरदार को लोग हैं पहचानने लगे हैं चाहे फिर बात भानु प्रताप ठाकुर की हो या हीरा ठाकुर की सभी किरदार लोगों को काफी पसंद आते हैं। वहीं इसमें कादर खान और अनुपम खेर की कॉमेडी भी लोगों को बहुत पसंद आई थी। यह फिल्म इतनी अधिक बार इसलिए दिखाई जाती है क्योंकि सेट मैक्स चैनल ने 100 साल के राइट्स को खरीद रखा है।

21 साल पहले इस फिल्म 7 करोड़ के बजट से डायरेक्‍टर ईवीवी सत्‍यनारायण और प्रोड्यूसर जीआर शेषगिरि राव ने इस फ‍िल्‍म को बनाया था। अमिताभ बच्‍चन, दक्षिण भारतीय अदाकाराएं जयासुधा और सौंदर्या, कादर खान, अनुपम खेर ने फ‍िल्‍म में लीड भूमिकाएं अदा की थीं। इन सभी कलाकारों ने काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। जिस साल यह फ‍िल्‍म रिलीज हुई उसी साल मैक्स चैनल को भी लॉन्च किया गया था।

फिल्म में हीरा ठाकुर के बेटे आज हो चुके हैं इतने बड़े

सूर्यवंशम फिल्म में हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार निभाने वाले नन्हे कलाकार आज काफी बड़े हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में जो लीड रोल के तौर पर किरदार निभाया था उस नन्हे बच्चे का नाम आनंद वर्धन है। इस फिल्म से पहले भी वह बाल कलाकार के तौर पर काफी तमिल फिल्मों में काम कर चुके थे। इतने सालों के बाद आज वह काफी बड़े हो गए हैं और बहुत हैंडसम दिखते हैं। साउथ इंडस्ट्री में एक अभिनेता के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले उन्होंने मार्शल आर्ट में भी कोर्स किया था।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!