स्टेज तोड़ ठुमके और लचकती कमर देख कंट्रोल से बाहर हुए दर्शक, Sunita Baby के साथ कर दी यह हरकत

स्टेज तोड़ ठुमके और लचकती कमर देख कंट्रोल से बाहर हुए दर्शक, Sunita Baby के साथ कर दी यह हरकत

वर्तमान समय हरियाणवी डांस को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब हरियाणवी डांस सिर्फ हरियाणा में ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि वह अन्य प्रदेशों में जा पहुंचा है। अन्य प्रदेशों के लोग भी हरियाणवी डांसर्स के डांस को खूब पसंद करते हैं। हरियाणा में कई डांसर्स हैं जो लगातार प्रोग्राम कर अपने दर्शकों को लुभाती रहती हैं।

इन दिनों हरियाणा की सुनीता बेबी का जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। इसको काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं। इनका एक वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। जिसको लोग खूब देख रहें हैं।

जबरदस्त डांस से जीता लोगों का दिल

इन दिनों सुनीता बेबी का एक डांस काफी वायरल हो रहा है। जिसमें जबरदस्त डांस करती नजर आ रहीं हैं। इस डांस को देखते हुए दर्शक भी झूमते नजर आ रहें हैं। दर्शकों के सर पर सुनीता बेबी के डांस का जादू चढ़कर बोल रहा है। सुनीता बेबी अपनी मनमोहक अदाओं से डांस के दौरान दर्शकों को लुभाती नजर हैं। उनके स्टेजतोड़ ठुमके लोगों के दिल पर छुरिया चला रहें हैं। वहीं अपनी पतली कमर को लचका कर वे दर्शकों का दिल जीती नजर आ रहीं हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

सुनीता बेबी का डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। सुनीता बेबी भी दर्शकों को अपनी और खींचने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी किस प्रकार से जबरदस्त डांस के सहारे दर्शकों का दिल जीत रही है। बता दें कि सुनीता बेबी हरियाणवी गाने “काचे काट ले” पर डांस करती नजर आ रहीं हैं। वे अपने एक्सप्रेशन तथा ठुमको से अपने दर्शकों को लगातार घ्याल करती नजर आ रहीं हैं। उनके इस डांस को देखकर दर्शक भी मदहोश होकर झूम रहें हैं।

खुल्ला सर्कस दिखाया डांस मे | Sunita Baby | New Haryanvi Dance Haryanvi 2023


  • स्टेज तोड़ ठुमके और लचकती कमर देख कंट्रोल से बाहर हुए दर्शक, Sunita Baby के साथ कर दी यह हरकत
  • One Plus के इस फोन ने बनाई Realme 5G की फिरकी, शानदार फीचर्स के साथ मिल रहा धांसू लुक
  • है कम बजट तो निराश न होएं, Infinix का 5G स्मार्टफोन 8 हज़ार से भी कम में
  • 125 सीसी वेरिएंट में TVS ने मचाया ग़दर, देखें कीमत और नई फीचर्स
  • गोरी नाचे रे गाने पर गोरी ने लहंगा उठाकर मचाया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
  • KTM RC 390 इस दिन होगी मार्केट में लॉन्च, जानें Aprilia RS457 की कीमत और फीचर्स
  • भारतीय ऑटो बाजार में बजाज लॉन्च करने जा रहा 6 नई दमदार बाइक, जानें डिटेल्स
  • एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने उतरी Nokia, फीचर्स और कम कीमत के कारण करेगी दिलों पर राज
  • सिर्फ 8.92 लाख रुपये में 408KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, कीमत में सबसे सस्ती
  • Tata की ये सस्ती लैम्बॉर्गिनी, स्पोर्ट्स कार की इंडिया में एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *