टाटा पंच में लगी आग, सिर्फ एक साल पुरानी थी कार, देखें वीडियो

गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, बता दें कि टाटा मोटर्स की ग्राहकों के बीच सबसे पॉपुलर कार Tata Punch में अब आग लगने की घटना सामने आई है.
बता दें कि ये घटना 20 मई को यूपी के बुलंदशहर में हुई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को ग्राहक ने गाजियाबाद में टाटा डीलर से 15 जनवरी 2022 में खरीदा था.
बता दें कि आग लगने की जानकारी कार के मालिक ने कार को ट्वीट करते हुए दी है. इस घटना से 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाली इस कार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
टाटा पंच के मालिक का नाम Shivam Jawla है जिन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी कार सिर्फ 1 साल पुरानी है, साथ ही इस शख्स ने लिखा कि टाटा मोटर्स 5 स्टार रेटिंग का दावा करना बंद करें, टाटा ने भरोसा तोड़ दिया है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंच में आग लगने के बाद कई पार्ट्स जलकर खाक हो गए हैं. इस शख्स ने अपनी कार के साथ हुई इस घटना के बाद इस बात को स्पष्ट किया कि कार में कोई भी आफ्टरमार्केट फिटमेंट जैसी चीज को लगाया नहीं गया था.इस बात से एक चीज तो कंफर्म होती है कि कार में मौजूद सभी पार्ट्स कंपनी फिटेड थे.
https://twitter.com/shivamjawla/status/1659873488377905152?
टाटा पंच के मालिक द्वारा किए गए ट्वीट पर टाटा मोटर्स ने रिप्लाई करते हुए ईमेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर और डीलर की जानकारी मांगी है, ट्वीट में लिखा है कि ये सभी जानकारी इसलिए मांगी जा रही है,
ताकि टाटा मोटर्स की टीम इस मामले की जांच कर ग्राहक की मदद कर सके. टाटा पंच में आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है, देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी कि जांच से क्या सामने आता है.