इस एक्टर ने मुफ्त में बांटी 400 सोने की अंगूठियां, सामने आई खास वजह

बॉलीवुड स्टार्स की तरह साउथ सिनेमा के सितारे भी बड़े दिलदार होते हैं।सामने आ रही खबरों के मुताबिक साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय थालापथि ने अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद सेट पर सोने के कीमती अंगूठियां बांटी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने पूरी टीम को बांटने के लिए 400 अंगूठियां खरीदी है|खबरें आ रही है कि विजय लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘बिगिल’ की शूटिंग में व्यस्त थे। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग खत्म की|
इस बात से खुश होकर अभिनेता विजय थालापथि ने अपनी 400 मेंबर की टीम को खास तोहफा दिया। उन्होंने टीम के सभी मेम्बर्स को सोने की अंगूठी गिफ्ट की।खास बात यह है कि इन अंगूठियों पर भी फिल्म ‘बिगिल’ का नाम लिखा हुआ है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]