असित मोदी के सपोर्ट में आगे आए भिड़े मास्टर, कहा- अगर मर्दों का वर्चस्व होता तो तारक मेहता 15 सालों तक नहीं चलता

असित मोदी के सपोर्ट में आगे आए भिड़े मास्टर, कहा- अगर मर्दों का वर्चस्व होता तो तारक मेहता 15 सालों तक नहीं चलता

सोनी सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इर्द-गिर्द चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस शो को अलविदा करने वाले कुछ कलाकारों ने सीरियल के प्रोडूसर असित मोदी और उनके टीम पर कई आरोप लगाए हैं.

हाल ही में इस सीरियल में रोशन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने प्रोडूसर और प्रोडक्शन टीम के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हालांकि अब इस पूरे मामले को लेकर सीरियल में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चांदवडकर ने खुलकर बात की है.

मंदार कहते हैं कि “मैं असित मोदी को एक उत्तम प्रोडूसर मानता हूं. वो एक आदर्श फॅमिली मैन है. उनके जैसे अच्छे प्रोडूसर नहीं मिल सकते. भगवान पर आस्था रखने वाले वो एक सीधे इंसान है, जिनकी वजह से ये शो इतने समय तक चला है. अगर इस सेट पर सिर्फ मर्दों का वर्चस्व होता, मेल चौविनिस्टिक ऐटिटूड होता तो ये शो 15 साल तक नहीं चल पाता.”

जानिए क्यों हैं मंदार दुखी

आगे मंदार ने कहा कि “मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है.”

अलग विचार हो सकते हैं

गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवडकर आगे कहते हैं कि “एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं. डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!