सूर्यकुमार यादव को ‘चेले’ से खतरा, 30 लाख के गेंदबाज के आगे 33.75 करोड़ के बल्लेबाज चित

सूर्यकुमार यादव को ‘चेले’ से खतरा, 30 लाख के गेंदबाज के आगे 33.75 करोड़ के बल्लेबाज चित

लगातार कई मैच में फ्लॉप होने के बाद फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए गुजरात टाइटंस की चुनौती एक मुश्किल परीक्षा होने वाली है. पिछली बार सूर्या फेल हो गए थे,

मगर इस बार फेल होने का उनके पास कोई विकल्प ही नहीं है. इस बार अगर गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला तो मुंबई मुश्किल में आ जाएगी. इतना ही नहीं उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है. गुजरात पहले ही पॉइंट टेबल में मजबूती से टॉप पर बैठी हुई है. ऐसे में मुंबई को अब जी जान लगानी होगी.

मुंबई के पास रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज हैं तो गुजरात के पास मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं. शमी और राशिद दोनों 19-19 विकेट ले चुके हैं. इन दोनों गेंदबाजों के लिए मुंबई के खेमे में रणनीति भी बन गई होगी, मगर 10 मैचों में 361 रन बना चुके सूर्या को इन दोनों से ज्यादा 30 लाख के गेंदबाज से खतरा है, जो अभी तक 33.75 करोड़ के बल्लेबाज को चित कर चुका है.

नूर अहमद सूर्या के लिए खतरा

सूर्या के लिए राशिद खान के चेले नूर अहमद मुश्किल खड़ी करने के लिए तैयार बैठे हैं. पिछली टक्कर में भी सूर्या की नूर अहमद के सामने एक नहीं चली थी. गुजरात और मुंबई शु्क्रवार को इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है.

पहली टक्कर में गुजरात ने 55 रन से बाजी मारी थी. सूर्या महज 23 रन ही बना पाए थे. अफगान गेंदबाज नूर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपक लिया था.सूर्या उनके सामने काफी संघर्ष करते हुए नजर आए थे. सूर्या नूर की गेंद पर महज एक ही बाउंड्री लगा पाए थे.

33.75 करोड़ के बल्लेबाज चित

नूर अहमद ने 7 मैचों में 11 विकेट ले लिए हैं. वो लगातार कमाल कर रहे हैं. गुजरात ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था और अब 30 लाख के इसी गेंदबाज ने मुंबई के 33.75 करोड़ के बल्लेबाजों को चित कर दिया.

पिछली टक्कर में नूर ने 37 रन पर 3 विकेट लिए थे. 8 करोड़ के सूर्यकुमार के अलावा उन्होंने 8.25 करोड़ रुपये के टिम डेविड और 17.50 करोड़ के कैमरन ग्रीन का शिकार किया था.

राशिद खान हैं गुरु

नूर अहमद के गुरु कोई और नहीं, बल्कि राशिद खान हैं. जब राशिद अफगानिस्तान के सितारे बने तो उन्होंने अपने देश में कई युवाओं को प्रेरित किया, जिनमें से नूर अहमद एक हैं. बाएं हाथ के कलाई के इस स्पिनर ने राशिद की राह चुनी और अपने सफर पर निकल पड़े. उन्होंने राशिद को देखकर अपनी गेंदबाजी भी सुधारी.

अक्सर वो राशिद के सामने अपने सवालों की लिस्ट रख देते हैं. यहां तक कि दोनों अगर साथ में खाना भी खाते हैं तो वो राशिद से लगातार सवाल पूछते रहते हैं. नूर का कहना है कि उन्होंने राशिद से मैदान पर और मैदान के बाहर काफी कुछ सीखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!