चलती कार से आ रही थी नई दुल्हन की चिल्लाने की आवाज, जब सच सामने आया तो हैरान रह गए सब…

चलती कार से आ रही थी नई दुल्हन की चिल्लाने की आवाज, जब सच सामने आया तो हैरान रह गए सब…

नई नवेली दुल्‍हन चलती कार में चिल्‍लाने लगी कि मुझे बचा लो…। लखनऊ के चिनहट इलाके में देर शाम इंदिरा नहर पर पुलिस को देख उसने जोर से शोर मचाया। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ा कर गाड़ी को रोक लिया। कार का दरवाजा खोलते ही किशोरी की आपबीती सुन पुलिस ने महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, कुशीनगर की एक किशोरी को उसकी सौतेली मां और चाचा ने 80 हजार रुपये में बेच दिया था। बदायूं के युवक ने शादी के लिये यह सौदा किया था। सोमवार को उसे तीन साथियों के साथ ले जा रहा था। रास्ते में किसी को शक न हो, इसलिये आरोपितों ने उसे साड़ी पहनायी, मांग में सिन्दूर भरा।

फिर नई नवेली दुल्हन के वेश में उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया था। लेकिन लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस को देख किशोरी ने शोर मचा दिया और उनका भांडा फूट गया। डीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में बदांयू के करन गौतम, उसकी मां आशा गौतम, ओम पाल और दातागंज निवासी पंचू राम शर्मा है।

पीड़िता कुशीनगर के पगरा हाटा की है। वहीं,कार रुकते ही पुलिस ने किशोरी को बाहर निकाला। अंदर मौजूद करन उसे अपनी पत्नी बताने लगा। पर, किशोरी ने पोल खोल दी। किशोरी ने बिलखते हुये बताया कि उसके पापा मानसिक बीमार है। सौतेली मां ने चाचा के साथ मिलकर उसे 80 हजार में करन के हाथ बेच दिया।

बहुत पीटा है इन लोगों ने, साड़ी पहना सिंदूर भरा

एडीसीपी सै.अली अब्बास ने बताया कि करन व उसकी मां ने विरोध करने पर कुशीनगर में उसे काफी पीटा था। उसे जबरन साड़ी पहनायी। फिर मांग में सिन्दूर भर दिया। उससे कहा गया कि रास्ते में कोई पूछे तो करन की पत्नी बताना। ये रविवार को उसके घर आये थे। सौतेली मां ने जबरदस्ती इनके साथ जाने को कहा। रास्ते में विरोध किया तो उसे चलती कार से फेंकने की धमकी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!