दीपक चाहर नहीं चाहते थे उनपर लगे तेरह करोड़ से अधिक की बोली, कर दी दिल छूने वाली बात

चेन्नई सुपर किंग्स ने यंग तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में वापसी कर लिया। चेन्नई की टीम ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दीपक चाहर आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2022) में भले ही सबसे अधिक बिकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हों, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि उनपर इतनी-बड़ी बोली लगे।
13 करोड़ के चाहर चाहते थे कि बोली रुक जाए
दीपक चाहर ने कहा कि जब सीएसके टीम ने आईपीएल Auction के दौरान उन पर 13 करोड़ रुपये खर्च किए थे, तो वह वास्तव में चाहते थे कि बोली रुक जाए क्योंकि इससे एक मजबूत टीमके निर्माण में बाधा आ सकती थी। चाहर ने कहा कि वह चेन्नई टीम के अलावा किसी और टीम का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोच सकते।
दीपक चाहर हमेशा से चेन्नई के लिए खेलना चाहते थे
दीपक ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मैं सीएसके टीम के लिए खेलना चाहता था क्योंकि मैंने पीली रंग जर्सी के अलावा किसी जर्सी में खेलने की कल्पना भी नहीं की थी। “एक टाइम मुझे लगा कि यह (बोली राशि) बहुत अधिक है। चेन्नई सुपरकिंग्स खिलाड़ी होने के नाते, मैं भी चाहता था कि हम एक अच्छी टीम बिल्ड करें। इसलिए जब उन्होंने 13 करोड़ रुपये खर्च किए, तो मैं वास्तव में बोली को रोकना चाहता था ताकि मैं कर सकूं जितनी जल्दी हो सके चेन्नई टीम कैंप में आ जाओ और उसके बाद हम बचे हुए पैसे से कुछ और प्लेयर्स को खरीद सकते हैं।
एन श्रीनिवासन ने चाहर से कहा, तुम हमेशा पीली जर्सी में खेलोगे
अब भारत की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य दीपक ने कहा कि वर्ष 2018 में उन्हें फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था कि आप हमेशा पीलीजर्सी में खेलेंगे। इसके बाद उन्होंने कभी भी टीम मैनेजमेंट या कप्तान एमएस धोनी से उन्हें रिटेन करने के बारे में बात नहीं की। चाहर ने कहा, मैंने इस बारे में माही भाई या सीएसके टीमप्रबंधन से कभी बात नहीं की। उन्होंने कहा, मैं साल 2018 में श्रीनिवासन सर से मिला और उन्होंने कहा कि आप हमेशा पीली जर्सी में खेलेंगे। मैंने उनकी बातों पर विश्वास किया और उसके बाद कभी भी रिटेन करने की बात नहीं की। मुझे पता था कि सीएसके मेरे लिए बोली लगाएगी।
दीपक चाहर लगातार 5वें सीजन चेन्नई के लिए खेलेंगे
29 वर्ष के चाहर लगातार पांचवें सीजन सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें प्रथम बार 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]