बेटे के कहने पर पिता ने शुरू किया ये काम, चार महीने में बन गए करोड़ पति

बेटे के कहने पर पिता ने शुरू किया ये काम, चार महीने में बन गए करोड़ पति

कहा जाता है कि उम्र का प्रतिभा से कोई ताल्लुक नहीं होता। किसी भी उम्र में इंसान काबिलियत का धनी हो सकता है। आज के तकनीकी युग में कम उम्र के युवा भी बहुत कुछ सीख कर के अपने से बड़े उम्र वाले लोगों को सिखा रहे हैं।

आज हम आपको ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं । बता दें कि इन्होंने चंडीगढ़ के हार्डवेयर की दुकान से अपने व्यापार को शुरू किया था। पिछले 15 वर्षों से यह चंडीगढ़ में पंपिंग का कारोबार चला रहे थे। लेकिन पुराने तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे। जिससे कि इनकी दुकान अधिक बढ़ोतरी नहीं कर पा रही थी।

दुकान को रास्ते में चलते देख कर के जो खरीददार आते थे वही दुकान का बिजनेस चला रहे थे। लेकिन आपको बता दें कि इस व्यक्ति के 14 वर्षीय बेटे ने रिटेल के कारोबार में अपने पिता के लिए संभावनाओं को तलाशते हुए एक राय दी और पिता ने बेटे का यह अटपटा सा सुझाव मान लिया। और कुछ ही महीनों में यह सबसे अधिक कमाने वाले बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल हो गए ।

आपको बता दें कि यह कहानी है खुदरा व्यापारी के के.एस भाटिया की । कुछ महीने पहले भाटिया जानते नहीं थे कि उनका कारोबार इतना सफल हो जाएगा। और इसके चर्चे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की जुबान पर भी मिलेंगे।

पिछले 15 सालों से के एस भाटिया पंपिंग के कारोबार में है। अभी कुछ दिन पहले ही इन्होंने पम्पकार्ट डॉट कॉम की शुरुआत की है। और 50 से भी ज्यादा शहरों में अपने बिजनेस को फैला चुके हैं। आपको बता दें कि के.एस भाटिया के 14 वर्षीय बेटे ने उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें या ऑनलाइन पंप बेचने का सुझाव दिया था। और साथ ही पंपकार्ट का डोमिन भी बुक कर के दिया था।

पुराने तरीके से दुकानदारी करने वाले के. एस भाटिया को शुरुआत में यह आईडिया कुछ सही नहीं लगा। और काफी अटपटा लगा लेकिन उन्होंने बेटे के समझाने के बाद इसकी मजबूती को समझा । और इसके जरिए अपना बिजनेस शुरू कर दिया। इससे कारोबार करते हुए हैं अभी केवल 4 महीने ही हुए हैं । इतने कम समय में ही 20 से अधिक कंपनियां हैं जो इनके साथ काम कर रही हैं । देश के 50 से अधिक शहरों में यह सेवा प्रदान कर रहे हैं।

वाटर पंप की बिक्री के सहित फिटिंग ग्राहक को सिर्फ एक क्लिक में ही सारी जानकारियां एवं सहायता यहाँ प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं पंप खरीदने वाले ग्राहकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैश ऑन डिलीवरी और ईएमआई जैसी आधुनिक सुविधाओं का भी इंतजाम किया है । भाटिया की सफलता को देखते हुए कई सारे इन्वेस्टर्स भी इन से संपर्क कर रहे हैं । और निवेशकों का पैसा प्राप्त करके भाटिया जी भारतीय बाजार में खुद का ब्रांड भी लॉन्च करने वाले हैं।

यदि हम ध्यान से देखते हैं तो हम यह पाएंगे कि के.एस भाटिया ने अपने कारोबार में कुछ भी नया नहीं किया है। लेकिन इस दुनिया तक और लोगों तक आसानी से पहुंचने के लिए इंटरनेट और तकनीक का इस्तेमाल किया है। आज भी हमारे देश में कई सारे ऐसे कारोबार और दुकानदार हैं जो अपने काम को बड़ा करना चाहते तो है,लेकिन वह केवल सोचते रह जाते हैं।

वर्तमान दौर तकनीक और इंटरनेट का दौर है यहां पर यदि हम तकनीकों का सही इस्तेमाल करें तो कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को अच्छा विस्तार दे सकता है। और केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश तक अपना कारोबार बढ़ा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!