शारुख ने ले लिए अम्बानी के बेटे से पंगा ,भरी महफ़िल में हो गए बेज्जती

उद्योगपति मुकेश अंबानी इस समय में एशिया के सबसे धनी व्यक्ति है ,और इनकी रॉयल्टी किसी भी इंसान से गुप्त नहीं है,इस दुनियां में सबको पता है मुकेश अंबानी बहुत अमीर व्यक्ति है।मुकेश अंबानी एक भारतीय ब्यावशायी है।यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ,प्रबंधक निदेशक भी है।यह दुनिया के बहुत बड़े उद्योगपति है। दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक मुखेश अंबानी का फिल्म इंडस्ट्री के बीच बहुत गहरा रिश्ता है।
वही अंबानी के एक दिन की आमदनी इतनी है कि किसी सेलिब्रिटी की एक फिल्म से उतनी नहीं होगी। मुकेश अंबानी के घर कोई भी फंक्शन हो उसमें उसमे फिल्म जगत के अभिनेत्री और अभिनेता जरुर नजर आते है। आज हम उनके परिवार तथा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे जो काफी दिलचस्प है।शारुख खान ने अपना घर मननत 13 करोड़ में ख़रीदा था ,लेकिन आज इसकी कीमत इतनी की आ जाये 10 बंगले
शारुख ने ले लिया अम्बानी के बेटे से पंगा हो गयी बेज्जती
एक बार ऐसा हुआ था कि मुकेश अंबानी के पुत्र ने किंग खान कहे जाने वाले सवाल ने शाहरुख खान को शांत करा दिया था। दरअसल उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार ने वर्ष 2017 में रिलायंस जगत के 40 साल पूर्ण होने की खुशी में एक फंक्शन रखा गया था।उनके इस फंक्शन में मनोरंजन जगत के कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री आए हुए थे और किंग खान उस फंक्शन के होस्ट थे,और काफी मस्ती भरा माहौल भी था ।सभी अभिनेता और अभिनेत्री एक दूसरे से मिल रहे थे।
पार्टी बेहद ही शानदार थी ,हालांकि यह पार्टी थी भी बहुत बड़े उद्योगपति के घर पर वही अंबानी की इस पार्टी में किंग खान होस्ट थे। इसी दौरान शाहरुख ख़ान ने अंबानी के बेटे से कुछ निजी सवाल पूछे, उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी से बात करते हुए उनकी फर्स्ट तनख्वा पूछी थी। इस बात को पूछने से पहले खान ने कहा था की पहले आप अपना परिचय सबसे कराए इन सब बातो को सुनते हुए मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुन लोग हैरान हो गए ,उन्होंने शाहरुख खान को उनके प्रश्न का जवाब देते हुए कहा की,आप शांत ही रहे अगर मैं अपनी सैलरी बता दूंगा तो आप यहां खड़े – खड़े शरमा जायेंगे ।पैसे बचाने के चक्कर में अपने प्राइवेट जेट से श्री लंका बर्तन खरीदने गयी नीता अम्बानी
शारुख ने मस्ती भरी अंदाज़ में कही थी बात लेकिन पड़ गयी भरी
यह सुनकर शाहरुख खान का फेस बन गया था जैसे किसी व्यक्ति ने उनके मुंह को बंद कर दिया हो,हालांकि उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में ये बात कही थी,और शाहरुख खान सहित मौजूद सभी लोग काफी हसने लगे थे। वही बात करते है शारूख खान की तो ये फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े अभिनेता है,तथा काफी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है।इन्होंने काफी हिट फिल्में दी है और आज इन्हे लोग किंग खान के रूप में भी जानते है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]