विदाई से पहले दुल्हन को 7 दोस्त दे रहे थे रोने की ट्रेंनिंग, अंत में आंसू की जगह निकाले दांत

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान आपको देश के हर कोने से बैंड-बाजे की आवाज आती मिल जाएगी. सोशल मीडिया पर भी शादियों से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच एक दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो विदाई से पहले का है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
7 दोस्त मिलकर करवाते हैं रोने की प्रैक्टिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के सात दोस्त मिलकर उसे रोने की प्रैक्टिस करवा रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी दुल्हन रोती नहीं है और आंसू निकालने की बजाय दांत निकाल देती है. इसी की वजह से यह वीडियो वायरल होने लगा है. गौरतलब है कि अब विदाई के दौरान कम ही दुल्हनें रोती हैं और खुशी-खुशी अपने ससुराल विदा होती हैं. जबकि पहले दुल्हनें विदाई के मौके पर काफी रोती थीं.
इंस्टाग्राम पर विदाई से पहले रोने की प्रैक्टिस का यह वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में लाल जोड़े में एक दुल्हन दिखाई देती है. इस दौरान उसके दोस्त उसे रोने की प्रैक्टिस करवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पहले रोने की कोशिश करती है, लेकिन काफी प्रैक्टिस के बाद भी उसको रोना नहीं आता है और फिर अंत में वह आंसू निकालने की बजाय दांत दिखाकर हंस पड़ती है. दुल्हन के ऐसा करते देख उसके दोस्त भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
रोने में सफल नहीं होती है दुल्हन
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दुल्हन रोने की कोशिश करते-करते हार जाती है तो थककर अपने हाथ-पैर पटकने लगती है. दुल्हन का यह मजेदार वीडियो उसकी ही दोस्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इसके साथ दोस्त ने दुल्हन का मजाक उड़ाता कैप्शन भी लिखा. दुल्हन ने कैप्शन में लिखा, ‘जब दुल्हन को अपनी शादी पर रोना ना आए तो अच्छे दोस्त कुछ ऐसा करते हैं.’
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]