भयंकर ठंड में भारतीय जवानों की बहादुरी देखकर गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा आपका

शून्य से नीचे के तापमान का मुकाबला करने या विकट परिस्थितियों में फंसे नागरिकों को बचाने, किसी भी कठिनाई में हमारे सेना के सभी जवानों का अपने देश के प्रति समर्पण काबिले तारीफ है. आपको याद होगा कि कैसे बर्फीले तूफान जैसी परिस्थितियों के बीच घुटने तक गहरे बर्फ में खड़े सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो को देखकर सभी भारतीय नागरिकों का सीन गर्व से चौड़ा हो गया था. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे, बल्कि भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करेंगे.
सेना के जवानों ने बर्फीले तूफान में खेला वॉलीबॉल
फिलहाल, पेश है भारतीय सैनिकों का एक और दिल जीत लेने वाला वीडियो, जो सभी का ध्यान आकर्षित करने वाला है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. सेना के जवानों को कड़ाके की ठंड का डटकर मुकाबला करते और बर्फ में वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया. वीडियो को हर तरफ से सराहना मिल रही है. इस वीडियो खास बात यह है कि वह न सिर्फ कड़ाके की ठंड का मुकाबला कर रहे हैं, बल्कि उसका आनंद भी ले रहे हैं. इस ठंड में अच्छे से अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन भारतीय सैनिकों की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है.
The best ‘Winter Games.’
Our Jawans. 🇮🇳 pic.twitter.com/8Jwk4CEy2W— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 13, 2022
भयंकर ठंड में जवानों ने साथ मिलकर यूं किया एन्जॉय
वायरल हो रहे वीडियो में दो टीमों में बंटे भारतीय जवान वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. एक टीम ने जैसे ही एक अंक हासिल किया तो उन्होंने एक-दूसरे को ताली मारकर जश्न भी मनाया. वहीं दूसरी तरफ देखकर सकते हैं कि भयंकर ठंड में भी हाथ को रगड़ते हुए डटे हुए हैं. इस वीडियो को शेयर करने वाले आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘द बेस्ट विंटर गेम’ हमारे जवान’. वीडियो अब वायरल हो गया है और 134.5k से अधिक बार देखा गया है
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]