देखिए अब कैसी दिखती हैं ‘तेरे नाम’ फिल्म की निर्जरा, बदल गया पूरा लुक

देखिए अब कैसी दिखती हैं ‘तेरे नाम’ फिल्म की निर्जरा, बदल गया पूरा लुक

साल 2003 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ब्लाकबास्टर रही थी. फिल्म में सलमान के बाल और स्टाइल को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में सलमान के आलावा ऐसे कई किरदार थे, जो फिल्म की सफलता के बाद रातो-रात स्टार बन गए थे. इस लेख में हम इस फिल्म की हीरोइन के बारे में जानेगे.

तेरे नाम में सलमान के साथ अभिनेत्री भूमिका चावला दिखाई दी थी. उन्होंने ‘निर्जरा’ का मासूमियत भरा किरदार बेहद जबरदस्त तरीके से निभाया था. इस फिल्म को रिलीज हुए अब लगभग 19 साल हो चुके हैं लेकिन फिल्म का एक-एक किरदार आज भी फैन्स के दिलों में राज कर रहा हैं.

तेरे नाम फिल्म में सलमान खान ने जहाँ राधे का किरदार निभाया था जबकि भूमिका चावला निर्जरा के करेक्टर में थी और फैन्स ने इस जोड़ी को काफी पसंद किया था. लेकिन दुर्भाग्यवश ये जोड़ी फिर कभी एक साथ काम करती हुई दिखाई दी.

तेरे नाम को रिलीज हुए लगभग 2 दशक हो चुके हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि भूमिका चावला की खूबसूरती में कोई भी बदलाव नहीं आया हैं. दरअसल समय के साथ-साथ भूमिका और भी खूबसूरत और ग्लैरमस हो गई हैं.

सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले भूमिका चावला की एक फोटो वायरल हुई थी. जिसमे वह ग्लैमरस अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आता हैं. बता दे कुछ साल पहले भूमिका चावला पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म में उन्होंने धोनी की बहन का किरदार निभाया था.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!