Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह का फर्स्ट बर्थडे 21 फरवरी को सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर जेह के नाना रणधीर कपूर के घर ग्रैंड पार्टी हुई, जिसमें सैफ अली खान के चारों बच्चे एक ही फ्रेम में दिखे।
बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें सैफ के चारों बच्चे सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब इब्राहिम ने तैमूर को अपने कंधे पर बैठा लिया तो ये देखकर करीना कपूर का छोटा बेटा जेह रोने लगा। कुछ ऐसे मना जेह का फर्स्ट बर्थडे
इब्राहिम अली खान के कंधे पर चढ़े तैमूर को देख रो पड़े जेह। ये देखकर सारा अली खान और उनके पापा सैफ अली खान हंसते नजर आए। चारों बच्चे एक ही फ्रेम में पोज देते दिखे।
एक फोटो में सालभर के जेह अपनी बड़ी बहन सारा अली खान की गोद में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पापा सैफ और बड़े भैया इब्राहिम अली खान उनसे कुछ बातीचत करते दिख रहे हैं।
एक अन्य फोटो में जेह बड़ी बहन सारा अली खान के साथ खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान सारा अली जेह को कुछ खिलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो खिलौना पकड़ने की जिद करने लगते हैं।