भोजपुरी गाने पर Sapna Choudhary का धमाल, Hot लुक में उड़ाया गर्दा

भोजपुरी गाने पर Sapna Choudhary का धमाल, Hot लुक में उड़ाया गर्दा

नई दिल्ली: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने डांस शो के चलते हमेशा सुर्खियो में बनी रहती है। उनके डांस वीडियो आए दिन इंटरनेट पर धूम मचाते नजर आते हैं। हरियाणवी गानों के साथ अब वो ही भोजपुरी गानों पर भी जबरदस्त डांस करते नजर आती हैं।

सपना के भोजपुरी गानों में उनका बोल्ड अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। जिसके बीच उनका एक नया भोजपुरी गाना इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी अपने डांस मूव्स लोगों के दिलों को तार तार करते नजर आ रही हैं।

sapna choudhary new video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में रिलिज हुआ भोजपुरी सॉन्ग ‘पूरा जमाना’ काफी पॉपुलर हो रहा है। इस गाने में सपना ने पिंक कलर का ब्लाउट और येलो रंग का लहंगा पहनकर लोगों का दिल लूट लिया है।

वायरल हो रहे वीडियो में सपना की अदा मनमोह लेने वाली है इस गाने को जो भी की देख रहा है वो भी उनके साथ मदमस्त होकर झूमने को मजबूर हो जाता हैं। सपना चौधरी का यह हॉट अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में सपना अपने डांस के साथ-साथ कातिलाना आदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं। यहां देखें सपना चौधरी का वीडियो।

Sapna Choudhary New Video

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ज के समय में एक बड़ी स्टार के रूप मे पहचानी जानी लगी है। एक छोटे से प्लेटफार्म से निकलकर सपना ने पूरे देश में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। सपना टीवी पर आने वाले सलमान खान के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा भी बन चुकी हैं। इस शो के बाद से उन्हें बाहर अपार सफलता मिली है। सपना कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी आइटम नंबर कर चुकी हैं।


  • भोजपुरी गाने पर Sapna Choudhary का धमाल, Hot लुक में उड़ाया गर्दा
  • मात्र 6 माह में हो गया पैसा डबल, लोगों की लग गई लॉटरी, 100 रूपए से कम में लूट ली महफ़िल
  • काजल राघवानी अपने पति पर रौब जमाते आयी नज़र, एक्ट्रेस ने कहा-“दहेज़ देके किनले बानी”
  • गोरी नागोरी ने स्टेज पर लचकाई कमर तो मच गया हाहाकार, जबरदस्त डांस देख कूदने लगे बूढ़े भी
  • सैमसंग का ये स्मार्टफोन निकला iPhone से आगे, 45 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज
  • Nokia के इस 5G स्मार्टफोन के आगे Samsung भी भरता है पानी, मिलेगा 200 MP का कैमरा
  • समाप्त हुई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, 241 रनों का दिया दमदार टारगेट 
  • बंद कमरे में अक्षरा और पवन ने पार की रोमांस की सारी हदें,वीडियो हुआ वायरल
  • बारिश के बीच भीगते हुए निरहुआ और आम्रपाली ने किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो देख आ जायेगी गर्मी
  • टीम इंडिया की टूटी आखिरी आस, केएल राहुल भी हो गए आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *