‘दबंग’ टूर के लिए कोलकाता रवाना हुए Salman Khan, लाइव परफॉर्मेंस के बाद CM ममता बनर्जी से भी करेंगे मुलाकात

‘दबंग’ टूर के लिए कोलकाता रवाना हुए Salman Khan, लाइव परफॉर्मेंस के बाद CM ममता बनर्जी से भी करेंगे मुलाकात

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी बहुत बढ़ा दी गई थी। अब वो इसी टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आते हैं। चाहे सेट हो या फिर कोई इवेंट, उनके आसपास बॉडीगार्ड शेरा के अलावा कई बंदूकधारी मौजूद रहते हैं। एक्टर को हाल ही में मुंबई के कलीना एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने कोलकाता की उड़ान भरी है। वहां पर वो वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। वो अपने Da-Bang टूर के तहत फैंस के लिए शहर में परफॉर्म करेंगे।

जैसे ही Salman Khan की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आए, हर तरफ से लाइक और कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, ‘कभी उन्हें किसी तरह के स्पोर्ट शूज या फंकी शूज पहने नहीं देखा। हमेशा फॉर्मल जूतों में’, दूसरे ने कहा, ‘वो एक Gem हैं’।

सलमान खान को पिछले साल से अब तक कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने हाल ही में धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था। इसी साल मार्च महीने में माफिया गोल्डी बरार के नाम से एक्टर को धमकीभरा ईमेल मिला था। इस पर रिएक्ट करते हुए सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब पहले जैसे साइकिल लेकर सड़क पर नहीं निकलते हैं, बाकी ऊपरवाला साथ है।

कोलकाता में परफॉर्म करेंगे सलमान खान

सलमान आज, 13 मई की शाम 6 बजे ईस्ट बंगाल क्लब, मेडेन टेंट, कोलकाता में परफॉर्म करेंगे। DA-BANGG टूर की बात करें तो इसमें पहले देरी हुई थी। वास्तविक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जाता है कि सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए ही प्रोग्राम को पोस्टपोन कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑर्गेनाइजर ने पहले कहा था कि उन्हें कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और टॉप पुलिस अधिकारियों से सहायता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!