साली ने नए-नवेले दूल्हे को इस तरह से लुभाया, दुल्हन को भी खूब मजा आया

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है. इस बीच शादियों के कई सारे वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. आज हम आपके लिए एक बहुत ही फनी वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो को देखकर आपको मजा ही आ जाएगा. वीडियो की सबसे खास बात यह है कि यह दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ साली से भी जुड़ा है. जो अपने नए-नवेले जीजा से मजाक करती दिखाई दे रही है.
साली ने अपने जीजा के ऐसे लिए मजे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा होता है. तभी दुल्हन अपनी बहनों के साथ स्टेज के पास आती है. दुल्हन के साथ उसकी कई सारी बहने हैं. जब दूल्हे की सभी सालियां और दुल्हन स्टेज के पास पहुंचती हैं तो दूल्हा अपने एक हाथ बढ़ाकर दुल्हन का हाथ थामने की कोशिश करता है. इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि दूल्हा शरमा जाता है.
वीडियो मे देख सकते हैं कि जब दूल्हा अपने हाथ आगे बढ़ाता है तो दुल्हन अपने हाथ आगे कर देती है, लेकिन इसी बीच एक साली दुल्हन का हाथ पकड़कर पीछे कर देती है. इसके बाद साली बार-बार दुल्हन के हाथ को लेकर अपने नए-नवेले जीजा को ललचवाती दिख रही है. यह दृश्य देखने में बहुत मनोरंजक है. आगे देख सकते हैं कि दूल्हे से मस्ती कर रही साली अपनी बहन से कुछ कहकर काफी जोर से हंसती है. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
काफी तेज नजर आ है दूल्हे की साली
वीडियो में दूल्हे की और भी सालियां दिख रही हैं, लेकिन यह साली काफी तेज नजर आ रही है. जहां एक तरफ दुल्हन शरमा रही है, वहीं साली दूल्हे को बार-बार दुल्हन का हाथ लुभाती दिख रही है. हालांकि अंत में दूल्हा अपनी दुल्हनिया का हाथ पकड़ ही लेता है. वीडियो को weddingbells2022_ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जहां से सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वीडियो में साली के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]