क्या करते हो इतने फोटो लेकर… रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर पूछ लिया सवाल, पैपराजी से मिला ये जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है जहां उसे वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान आराम दिया गया था. उनके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे कई सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इस बीच रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एयरपोर्ट पर रोहित ने पूछा सवाल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हाल में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. वह फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में थे. इस दौरान कई पैपराजी उनकी तस्वीर क्लिक करने लगे. रोहित ने उनसे पूछ लिया- क्या करते हो इतने फोटो लेकर.? रोहित फिर चेकिंग के लिए आगे चले गए. हालांकि उन्हें पैपराजी ने जवाब भी दिया.
पैपराजी ने दिया जवाब
रोहित ने जब ये सवाल पूछा तो पैपराजी ने भी जवाब दिया. दरअसल, रोहित को लग रहा था कि एयरपोर्ट पर खड़े लोग उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं लेकिन पैपराजी ने जबाव में कहा कि वे मीडिया से हैं और उनकी ये ड्यूटी है. रोहित ने फिर पूछा- आपकी ड्यूटी है. पैपराजी ने फिर मीडिया से होने की बात कही.
वायरल हुआ Video
View this post on Instagram
रोहित शर्मा इस वीडियो में अकेले ही दिख रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पर जैकेट पहनी हुई है. इसके अलावा उन्होंने जींस और कैजुअल शूज पहने हुए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिस पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने रोहित की सादगी के बारे में बात की तो वहीं कई लोगों ने बांग्लादेश सीरीज के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
बांग्लादेश से 3 मैचों की वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 दिसंबर यानी रविवार से शुरू हो रही है. ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे भी ढाका में ही 7 दिसंबर को होगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में होगा. फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]