हिटमैन ने तो नई कार पर पानी की तरह पैसा बहा दिया!

हिटमैन ने तो नई कार पर पानी की तरह पैसा बहा दिया!

टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जहां इस बदलाव का अहम हिस्सा टीम के नए कप्तान हिटमैन यानी की रोहित शर्मा है। विराट के बाद अब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, पहले उन्हें सफेद गेंद दी जिम्मेजारी दी गई थी। लेकिन अब वो लाल गेंद में भी टीम की कप्तानी का आगाज करने जा रहे हैं। इसी बीच हिटमैन अब अपनी लाइफस्टाइल में बड़ी ही महंगी चीच दो अपने नाम करने जा रहे हैं, जिसकी कीमत सुनकर तो एक बार के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे।

हिटमैन की नई सवारी की रकम सुनकर पागल मत हो जाना आप

क्रिकेट खिलाड़ी जमकर पैसा कमाते हैं, खासकर भारतीय क्रिकेटरों की कमाई बाकी देशों के खिलाड़ी से काफी ज्यादा है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों के शौक भी काफी बड़े होते हैं, इन ही शौक की लिस्ट में आती हैं कारें। जी हां, कोई ऐसे वैसी कार नहीं बल्कि ये खिलाड़ी काफी महंगी और स्पोर्ट्स कार अपने नाम करते हैं। विराट कोहली से लेकर ऑलराउंडर पांड्या कारों के दीवाने हैं, वहीं अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के नए कप्तान यानी की रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है।

*हिटमैन रोहित ने अपने नाम की Lamborghini Urus कार।

*3 करोड़ 10 लाख रूपए में खरीदी है हिटमैन ने ये नई कार।

*नीले रंग की इस कार में रोहित ने अपने हिसाब से कराया है इंटीरियर।

*इस कार को खरीदने के बाद हिटमैन का नाम जुड़ गया है एक खास लिस्ट में।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया हिट

वहीं रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के कप्तान बने है, तब से टीम सिर्फ और सिर्फ जीत की कहानी ही लिख रही है। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने सभी सीरीज में सूपड़ा साफ किया है, वहीं अब रोहित 4 मार्च से टेस्ट के फुल टाइम कप्तान बनने जा रहे हैं। जिसे लेकर उन्हें फैन्स और टीम काफी ज्यादा उत्साहित है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!