अफगानिस्तान पर रहम नहीं कर रहा BCCI, 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया घोषित, रोहित-कोहली भी शामिल

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल हार चुकी है। अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लग जाएगी। (Team India) को जनवरी के महीने में अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जनवरी में खेले जाने वाली है, सीरीज 2024 के T20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। इसी को देखते हुए सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयन करता है अजीत अगर कर युवा खिलाड़ियों को तो मौके दे ही सकते हैं साथ में सीनियर खिलाड़ियों को भी आजमाने के लिए सीरीज में चुन सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है। तो वही इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोट के बाद वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईए जानते हैं कैसी हो सकती है अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया (Team India)।
रोहित-कोहली, हार्दिक की वापसी!
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मुकाबले की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में लगभग 1 साल बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी होने जा रही है। दोनों ही खिलाड़ी 2022 के T20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले के बाद से ही भारत के लिए T20 फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेले हैं।
क्योंकि 2024 का वर्ल्ड कप बस कुछ ही महीनों की दूरी पर है तो ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट की मैच प्रैक्टिस की भी जरूरत है किसी को देखते हुए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इन दोनों की सीरीज में वापसी करवा सकते हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड कप में जो चोटिल हुए हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
संजू सैमसन-रवि बिश्नोई को मिल सकता है मौका!
जनवरी के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मुकाबले की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए पिछली T20 कप आयरलैंड के खिलाफ खेली गई थी।
उसमें अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी के साथ टीम में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी एक मौका मिलता दिख रहा है। रवि भी आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा थे। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने वह सीरीज अपने नाम की थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़,ईशान किशन, विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
Also Read: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे अब वनडे क्रिकेट, उनकी जगह अजीत अगरकर ने खोज निकाला हर बॉल पर चौके-छक्के लगाने वाला ओपनर