Live मैच में अश्विन पर झल्लाने लगा 20 साल का ये खिलाड़ी, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को खेले गए IPL मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. दरअसल, मैच के दौरान 20 साल का एक खिलाड़ी सीनियर ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर झल्लाने लगा.
अश्विन पर झल्लाने लगा 20 साल का ये खिलाड़ी
20 साल के इस खिलाड़ी के तेवर देख फैंस भी आग बबूला हो गए और सोशल मीडिया पर उसकी बदतमीजी के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. हुआ यूं कि राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान आखिरी ओवर में स्ट्राइक लेने के लिए रियान पराग नॉन स्ट्राइक छोर से दौड़ पड़े, लेकिन रविचंद्रन अश्विन अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं हिले.
Lmao Ashwin consider himself as better Batsman than Riyan parag 😂😭 pic.twitter.com/iJqdtB6XXt
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) May 24, 2022
फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया ये बर्ताव
Trent Boult wouldn't have thought he will have to come out to bat. What comedy man. #ipl
— Silly Point (@FarziCricketer) May 24, 2022
रियान पराग आधी पिच पर खड़े हो चुके थे, इतनी देर में वह रन आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन ने रियान पराग को अपने छोर पर देखा तो उनकी ओर रियान पराग गुस्से से देख रहे थे. रियान पराग ने जिस अंदाज में रविचंद्रन अश्विन से बात की वह फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
What’s wrong with Riyan Parag his attitude is similar to Krunal Pandya. #IPL2022 #HardikPandya #IPLplayoffs #RRvGT
— Mohammed Sheriff (@mohammedsheriff) May 24, 2022
सोशल मीडिया पर रियान पराग के इस बर्ताव की जमकर आलोचना हो रही है. रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ इस बर्ताव के लिए फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
Everyone to Riyan Parag : pic.twitter.com/ss2OZWnPG6
— UmderTamker (@jhampakjhum) May 24, 2022
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]