खत्म नहीं हुआ RCB के कप्तान का सफर, MI vs GT के मुकाबले में फाफ डु प्लेसी की ‘वापसी’

खत्म नहीं हुआ RCB के कप्तान का सफर, MI vs GT के मुकाबले में फाफ डु प्लेसी की ‘वापसी’

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2023 में सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया था. आरसीबी ने 14 में से 7 मुकाबले जीते और कुल 14 अंकों के साथ वो छठे स्थान पर रही. आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद विराट कोहली तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड चले गए हैं.

बाकी खिलाड़ी भी अपने घर लौट गए हैं, मगर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी का सफर अभी इस टूर्नामेंट में खत्म नहीं हुआ.

डु प्लेसी क्वालिफायर 2 और फाइनल के लिए वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. डुप्लेसी ने सोशल मीडिया एक स्टोरी शेयर करके अपनी वापसी की राह बताई.

दरअसल शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर 2 का मुकाबला खेला जाएगा और दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी.

एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर और फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा और आरसीबी के कप्तान इन दोनों ही मैचों का हिस्सा होंगे. डुप्लेसी आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 और फाइनल में टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा होंगे. यानी लीग के आखिरी के 2 मुकाबलों में डुप्लेसी एक नई भूमिका में नजर आएंगे.

डुप्लेसी के पास ऑरेंज कैप

आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 56.15 की औसत से 730 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 8 फिफ्टी ठोकी. ऑरेंज कैप फिलहाल डुप्लेसी के पास है,

मगर उनकी कैप पर भी खतरा मंडरा रहा है. गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल उनके बराबर पहुंचने से महज 8 रन दूर हैं. गिल ने 15 मैचों में 722 रन बना लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!