World Cup Final: जडेजा ने मोदी से मुलाकात की तस्वीर की शेयर, बोले- ‘स्पेशल था पीएम का आना’

Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना ख़ास और बहुत प्रेरित करने वाला था.”
वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
भारत के जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया, उनमें रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं. आईसीसी ने वर्ल्ड कप की अपनी टीम में रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर जगह दी है. जडेजा ने वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 विकेट लिए और 120 रन बनाए.
लेकिन, फाइनल में रवींद्र जडेजा कोई कमाल नहीं कर सके. वो सिर्फ़ नौ रन बना सकेऔर कोई विकेट नहीं ले सके.
जडेजा ने लिखा, “हमारे लिए टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम पीछे रह गए. हमारा दिल टूट गया है लेकिन अपने लोगों के समर्थन से हम आगे बढ़ते रहेंगे.