बॉलीवुड के यंग स्टार्स पर फूटा रत्ना पाठक का गुस्सा, बोलीं- ‘खुद से एक कप कॉफी भी नहीं ले सकते कुछ एक्टर्स’

बॉलीवुड के यंग स्टार्स पर फूटा रत्ना पाठक का गुस्सा, बोलीं- ‘खुद से एक कप कॉफी भी नहीं ले सकते कुछ एक्टर्स’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक अक्सर अपने बयान की वजह से चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें अपने विचारों के लिए अक्सर यूजर्स से खरी-खोटी सुनने को मिलती हैं. हालांकि रत्ना को फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते है.

अब उन्होंने अपनी ही इंडस्ट्री के कलाकारों पर हमला बोला है. रत्ना ने बॉलीवुड एक्टर्स की नई जनरेशन पर निशाना साधा है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर काफी कुछ कहा. सोशल मीडिया पर अब रत्ना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में रत्ना कहती हैं, ‘मैंने ऐसे कई एक्टर्स को देखा है, जो प्लेन में खुद कॉफी भी नहीं मंगाते. अनका असिस्टेंट कॉफी लाएगा. कप खोलेगा और उन्हें देगा. फिर एक्टर्स कॉफी की सिप लेते हैं और खाली कप असिस्टेंट को पकड़ा देते हैं. आप क्या है, तीन महीने के छोटे बच्चे?

इस तरह दूसरों पर डिपेंड रहना, कुछ और तो सोचो भाई और बहन. लाइफ में और भी बहुत कुछ है. उनकी खुद की फिल्में भी काम नहीं कर रही है.’ सोशल मीडिया पर रत्ना का ये वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कितना पुराना और कब का है. बेबाकी से दिए बयान के लिए फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Ratna Pathak Shah exposing actors 👏 from BollyBlindsNGossip

एक यूजर ने कहा, ‘रत्ना पाठक शाह के पास शेयर करने के लिए हमेशा पॉइंट की बातें रहती हैं. भले ही वह आमतौर पर चिढ़कर किसी बात की शिकायत करती हैं, लेकिन मुझे हमेशा उनकी और नसीरुद्दीन शाह की बात सुनने में खुशी होती है.’

एक अन्य फैन ने कहा, ‘यह वीडियो कुछ दिनों पहले पोस्ट किया गया था और लोगों ने रत्ना पाठक शाह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वो हमेशा फैक्ट पर बात करती हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं होते. मैं रत्ना और नसीरुद्दीन को पसंद करता हूं. बॉलीवुड की ये जोड़ी सबसे टैलेंटेड जोड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!