बहन ने अपने हाथ से बनाई राखी, भाई का गिफ्ट देख हुई नाराज

बहन ने अपने हाथ से बनाई राखी, भाई का गिफ्ट देख हुई नाराज

भाई-बहनों के रिश्ते का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपने रिश्ते को मजबूत करती हैं. सोशल मीडिया पर भाई-बहन का एक बहुत मजेदार वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बहन को भाई पर किया प्रैंक काफी भारी साबित होता पड़ गया.

अपने हाथ से बनाई राखी

रक्षाबंधन के मौके पर शेयर किया गया भाई-बहन का यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है . इस वीडियो में एक बहन अपने भाई के पास राखी लेकर आती है. फिर उसको बताती है कि इस बार बाजार बंद होने के कारण उसने राखी अपने हाथों से तैयार की है. इतना कहते हुए वह अपनी हैंडमेड राखी को भाई की कलाई पर बांध देती है.

भाई ने भी दिया नायाब तोहफा

बहन के राखी बांधते ही भाई भी तुरंत अपनी जेब से कुछ निकालकर बहन के हाथ पर रख देता है. कागज का टुकड़ा देखकर बहन हैरानी में उसके बारे में पूछती है. इस पर भाई उसे बताता है कि इस बार बैंक बंद होने की वजह से वह अपने हाथ से कागज पर ही गिफ्ट की रकम लिखकर उसे दे रहा है. यह देखकर बहन नाराज हो जाती है.

वायरल हुआ कॉमेडी वीडियो

इस कॉमेडी वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट में लोग इस पर फनी इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस मजेदार वीडियो में भाई-बहन की क्यूट बॉन्डिंग देखी जा सकती है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!