‘पठान’ की टीम पर राजस्थानियों का हमला, फनी मीम्स शेयर कर फैन्स ने किया ट्रोल IPL 2023 राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, फैन्स ने शेयर किए ट्रेंडिंग मीम्स

इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले कोलकाता को अपने घर में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। कुल मिलाकर देखा जाए तो राजस्थान के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को ऐसा बांधे रखा कि वे अपने मैदान पर खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआत में दो विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी.
इसके जवाब में राजस्थान टीम के ओपनर अलग ही रूप में नजर आए। यशस्वी जायसवाल ने शुरूआती ओवर में ही 26 रन ठोके और 13 गेंदों में फिफ्टी लगाकर रिकॉर्ड बनाया और कप्तान संजू सैमसन का साथ दिया जिन्होंने 48 रनों की अहम पारी खेली और टीम के लिए सात ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया. राजस्थान की इस जीत से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर मीम्स जमकर शेयर किए जा रहे हैं.
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
अगर यशस्वी जायसवाल विश्व कप 2023 में शुभमन गिल के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत नहीं करते हैं तो यह जायसवाल की नहीं भारत की हार है
क्योंकि अभी रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के 10% भी नहीं हैं। #केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/gDIBUKnCYc
– आरव (@sigma__male_) मई 11, 2023
करियर केंद्रित लड़के
लव लाइफ ❤️ की जगह करियर पर फोकस करने के लिए लड़कों को जगाएं #केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/5NYPJzH88I
प्रयाग (@theprayagtiwari) मई 11, 2023
नीतीश राणा ने क्या किया?
नीतीश राणा मिशन सफल#केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/JGt69JPP08
– मनोज मेघवाल (@SarcasticMannoj) मई 11, 2023
शेन वार्न के लिए खुद को गलत समझना
#यशस्वी जायसवाल सिर्फ 13 गेंदों में 50 रन ठोके #राजस्थान रॉयल्स मैच जीता नीतीश राणा ने पहले ओवर में 26 रन दिए। को प्रणाम #केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/Yot0Zeqy26
— अमित सिंह (@RockstarAmit) मई 11, 2023
जायसवाल पहले ही ओवर से
पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल। #केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/hDxlflr9PL
प्रयाग (@theprayagtiwari) मई 11, 2023
जायसवाल की पारी
यशस्वी जायसवाल ने ठोकी सबसे तेज फिफ्टी
नॉन स्ट्राइकर एंड पर सैमसन: #केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/MU0pvwt55m
क्रिपपीडिया। (@_Cricpedia) मई 11, 2023
नीतीश राणा की हालत
पहला ओवर हिट होने के बाद गेंदबाजी करने उतरे नीतीश राणा, एक ओवर में 26 रन#केकेआरवीआरआर #RRvsKKR #आरआरवीकेकेआर pic.twitter.com/7GLWONreGC
– निधि सुराणा (@Nids_surana) मई 11, 2023
चहल का कमाल
चतुर चंचल चालक चहल आईपीएल के लीडिंग विकेट टेकर! #केकेआरवीआरआर pic.twitter.com/AmceKbmewW
डॉ. खुशबू 🇮🇳 (@khushbooadri) मई 11, 2023