Rajasthan Elections 2023: प्रियंका गांधी ने भाजपा को लेकर दिया बड़ा बयान, वसुंधरा को लेकर बोल दी यह बात

Rajasthan Elections 2023: प्रियंका गांधी ने भाजपा को लेकर दिया बड़ा बयान, वसुंधरा को लेकर बोल दी यह बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों राजस्थान में चुनाव प्रचार करने में लगी है। राजस्थान में बीजेपी के सीएम के चेहरे को लेकर प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और वसुंधरा का नाम लिए बगैर उनके प्रति अपनी हमदर्दी जताई।

प्रियंका गांधी ने राजस्थान की केकड़ी में विधानसभा प्रत्याशी रघु शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा में प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा की जनता सोच समझकर आकलन करें, कि किस सरकार ने उन्हें राहत दी है और किस सरकार ने उन्हें नुकसान। आपकी एक बड़ी गलती आने वाले 5 सालों में बड़ा नुकसान कर सकती है।

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में वसुंधरा राजे का नाम लिए बगैर उनके लिए अपनी हमदर्दी जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को साइड लाइन कर रही है। पीएम मोदी कहते हैं कांग्रेस को ऑल आउट कर दो। लेकिन मैं कहती हूं कि बीजेपी तो खुद हिट विकेट हो रही है।

pc- jansatta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *