7 महीने में क्यों नहीं हुई कार्रवाई? सचिन पायलट बोले- गहलोत ने तोड़ा पार्टी का अनुशासन, मैंने नहीं

7 महीने में क्यों नहीं हुई कार्रवाई? सचिन पायलट बोले- गहलोत ने तोड़ा पार्टी का अनुशासन, मैंने नहीं

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनसंघर्ष यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शुक्रवार को एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. इससे युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है. हालात को देखते हुए उन्होंने जन संघर्ष यात्रा निकाली है. इसमें गांव गांव और गली गली से लोग जुड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद हैं कि सरकार भी लोगों की भावनाओं को समझेगी.

उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही कोई ठोस निष्कर्ष निकलेगा. सचिन पायलट फिलहाल जनसंघर्ष यात्रा पर है. अजमेर से गुरुवार को शुरू हुई उनकी यात्रा का आज दूसरा दिन है. यह यात्रा पांच दिनों में 125 किमी चलकर जयपुर पहुंचेगी. सचिन पायलट ने दावा किया है कि यात्रा पूरी होने के बाद वह कोई राजनीतिक फैसला लेंगे. फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने मुद्दे के जरिए राज्य के अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचने की है.

इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह उन्होंने कहा कि राजस्थान में बहुत गर्मी है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं. दरअसल लोग भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं. खासतौर पर इस भ्रष्टाचार के चलते राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है. इसके चलते लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और गर्मी धूप झेलते हुए यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी ही पार्टी की सरकार है. उम्मीद है कि यह सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान लेगी और कुछ ठोस करेगी. जन संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन सचिन पायलट ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे किशनगढ़ टोल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर हमला तो किया ही, वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की भी जांच कराने की मांग की.

बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक यात्रा बिड़ला स्कूल पहुंचेगी, जहां पड़ाव डाला जाएगा. इसी प्रकार यात्रा का रात्रि विश्राम गैजी मोड़ पड़ासौली में किया जाएगा.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुखर होकर बयान देते हुए पायलट ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार को सच बताना चाहिए. दूसरी ओर पायलट की इस यात्रा से हो रही छीछालेदर को देखते हुए दिल्ली में आज हाई लेबल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग की अध्यक्षता सुखजिंदर सिंह रंधावा करेंगे. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और तीनों सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!