Rajasthan Assembly Elections: राहुल गांधी आज यहां करेंंगे चुनावी सभा

Rajasthan Assembly Elections:  राहुल गांधी आज यहां करेंंगे चुनावी सभा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आज चुकी है। प्रदेश में 25 नवम्बर को चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं की प्रदेश में लगातार जनसभाएं हो रही हैं। आज भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

आज राहुल गांधी उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुराबड़ के रामज गांव में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े मावली में चुनावी सभा करेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर के कोटड़ा में आदिवासी समुदाय के बीच जनसभा करेंगे। राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 11.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह यहां से हैलीकॉप्टर के माध्यम से कुराबड़ के पास रामज गांव पहुंचेंगे। वह यहां पर 12 बजे आयोजित सभा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह जालौर जिले के आकोली पहुंचेंगे।

PC:livehindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *