World Cup 2023: टूर्नामेंट के साथ ही खत्म हुआ हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, अब कौन बनेगा अगला कोच?

राहुल द्रविड के कोचिंग कार्यकाल का आखिरी दिन 19 नवंबर था।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की रनर-अप और एशिया कप 2023 की विजेता रही टीम इंडिया ने राहुल द्रविड की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया। भले ही उनके कार्यकाल में टीम कोई भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हो लेकिन टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में प्लेयर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
पिछले दो सालों से टीम इंडिया की कोचिंग करने वाले राहुल द्रविड़ की कोचिंग इतिहास पर एक नजर डालें तो उनका कोचिंग करियर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। बतौर हेड कोच राहुल द्रविड की टीम सिलेक्शन को लेकर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि, टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट बस ODI वर्ल्ड कप तक ही था।
क्या आगे भी टीम इंडिया की कोचिंग करेंगे राहुल द्रविड़?
अब बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को राहुल द्रविड़ का भविष्य तय करना है। उनको ये सोचना है कि, आगे टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ को देती है या किसी नई शख्सियत को ये जिम्मेदारी दी जाएगी। भारतीय टीम को अगला आईसीसी इवेंट अगले साल खेलना है।
टीम सबसे पहले अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। वहीं उसके बाद 2025 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। उस टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलेंगी। उस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेगी।
साल 2022 के एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। वहीं, 2022 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने में भी टीम इंडिया असफल रही। वहीं, जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भी रोहित एंड कम्पनी को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: World Cup ट्राॅफी जीतने के बाद साबरमती रिवर क्रूज की सवारी करने निकली ऑस्ट्रेलियाई टीम