अपने पति को छोड़ इस बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही है अभिनेत्री संजीदा शेख

शो एक हसीना थी सहित कई लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री संजीदा शेख इन दिनों अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर काफी सुर्खियों में है।
जी हां दरअसल खबरें आ रही है कि अपने पति को छोड़कर संजीदा इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही हर्षवर्धन और संजीदा वेब शो तैश में साथ नजर आने वाले है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नजदीयां काफी बढ़ गई है। हाल ही में संजीदा शेख और हर्षवर्धन एक साथ एक इवेंट पर नजर आए थे। उसके बाद से ये खबरें काफी तेज हो गई है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।
बता दें कि संजीदा शेख लोकप्रिय शो टीवी अभिनेत्री है और वो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है। इससे पहले संजीदा ने अभिनेता आमिर अली से शादी की थी। लेकिन अब दोनों की शादीशुदा ज़िन्दगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
रिपोर्ट्स सामने आईं थी संजीदा और आमिर अलग अलग रह रहे है। एक सूत्र ने बताया कि, कुछ समय पहले उनके बीच मतभेद शुरू हो गए थे। लेकिन दोनों पूरी कोशिश कर रहे थे कि वो अपने रिश्ते को खराब न होने दें।
पिछले साल अक्टूबर में लंदन में शूट से संजिदा के वापस आने के कुछ दिनों बाद ही मामला और बढ़ गया और उन्होंने अपना पैरेंटल घर को छोड़ दिया।
सूत्र ने कहा कि, हालांकि वे इसके बाद कुछ समय तक संपर्क में रहे उन्होंने एक महीने पहले एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया क्योंकि मतभेद मामूली मुद्दों का एक परिणाम है।
बता दें कि संजीदा और आमिर ने 2012 में शादी की थी और वो 7 साल से अधिक समय से साथ थे। उसी दौरान उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर रिएलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया था जिसका खिताब उन्होंने अपने नाम किया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]