पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बुजुर्ग ने दान कर दी 5 करोड़ की प्रॉपर्टी, फिर जो हुआ

पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बुजुर्ग ने दान कर दी 5 करोड़ की प्रॉपर्टी, फिर जो हुआ

कुछ लोग अपने साथी को इस कदर चाहते हैं कि उनके लिए चांद-तारे तोड़ने की ख्वाहिश भी रखते हैं। आपको याद होगा कि मध्य प्रदेश में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा घर गिफ्ट किया था। सोशल मीडिया पर उनके प्यार की खूब चर्चा भी हुई थी, और लोगों ने तारीफ भी की थी। अब प्यार का एक खूबसूरत मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है। जहां हमीरपुर जिले में उपमंडल नादौन के एक रिटायर डॉक्टर ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए अपनी करोड़ों की संपत्ति सरकार के नाम कर दी।

कपल क्यों दान की अपनी संपत्ति?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 72 वर्षीय डॉ. राजेंद्र कंवर स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हैं। जबकि उनकी पत्नी कृष्णा कंवर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुई थीं, जिनका एक साल पहले निधन हो गया। दरअसल, दोनों की कोई संतान नहीं है। ऐसे में उन्होंने फैसला किया था कि वह अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम कर देंगे। पत्नी के जाने के बाद डॉ. राजेंद्र ने अपनी उनकी इसी इच्छा को पूरा किया है।

5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की दान

डॉ. राजेंद्र ने कहा कि उन्होंने वतीयतनामे में एक शर्त भी रखी है कि उनके घर को वृद्धाश्रम बना दिया जाए। दरअसल, वो कहते हैं- जिन लोगों को घर से निकाल दिया जाता है, और बूढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने पड़ती हैं। इसलिए सरकार मेरे करोड़ों के घर को उन लोगों के रहने का ठिकाना बनाए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजेंद्र ने अपनी 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सरकार के नाम कर दी है।

गाड़ी व अन्य भूमि भी डाली वसीयत में

उन्होंने आगे बताया कि घर के अलावा नेशनल हाईवे के किनारे से लगती पांच कनाल जमीन और गाड़ी को भी वसीयत में शामिल किया है। बता दें, यह वसीयत उन्होंने 3 जुलाई 2021 को सरकार के नाम करवा दी, और अब अकेले ही जीवन-बसर कर रहे हैं।

ऐसा सिर्फ़ हिन्दू ही कर सकते हैं साधु बाद आपको

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!